विद्युतकर्मी ने लगाया गाली-गलौज करने का आरोप
बरकट्ठा. विद्युत पावर सब स्टेशन में कार्यरत कर्मियों के साथ गाली-गालौज और मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत ग्राम बेडोकला निवासी श्यामसुंदर पंडित (पिता भुवनेश्वर पंडित) ने एक लिखित आवेदन बरकट्ठा थाना में दिया है. इसमें लिखा है कि गांव के ही रामचंद्र पंडित (पिता प्रेम पंडित) ने पावर सब स्टेशन बरकट्ठा […]
बरकट्ठा. विद्युत पावर सब स्टेशन में कार्यरत कर्मियों के साथ गाली-गालौज और मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत ग्राम बेडोकला निवासी श्यामसुंदर पंडित (पिता भुवनेश्वर पंडित) ने एक लिखित आवेदन बरकट्ठा थाना में दिया है. इसमें लिखा है कि गांव के ही रामचंद्र पंडित (पिता प्रेम पंडित) ने पावर सब स्टेशन बरकट्ठा के मोबाइल पर फोन कर मुझे गाली-गलौज दी. एक अगस्त को ड्यूटी समाप्त कर घर लौटने के क्रम में रामचंद्र पंडित ने मारपीट करते हुए जान मारने की धमकी दी. श्यामसुंदर ने अपनी जानमाल के रक्षा की गुहार पुलिस अधिकारियों से की है. मामले की जानकारी विद्युत विभाग के वरीय अधिकारियों को दी गयी है.