आरोपी के घर की कुर्की जब्ती
बरकट्ठा. थाना पुलिस ने बरवां गांव में हत्या के आरोपी के घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई की. जेएसआइ भगवान सिंह के नेतृत्व में रविवार शाम यह कार्रवाई की गयी. बरवां गांव में 10 अप्रैल को माधव महतो नामक व्यक्ति की भूमि-विवाद को लेकर हत्या कर दी गी थी. हत्या मामले में नामजद फरार आरोपी […]
बरकट्ठा. थाना पुलिस ने बरवां गांव में हत्या के आरोपी के घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई की. जेएसआइ भगवान सिंह के नेतृत्व में रविवार शाम यह कार्रवाई की गयी. बरवां गांव में 10 अप्रैल को माधव महतो नामक व्यक्ति की भूमि-विवाद को लेकर हत्या कर दी गी थी. हत्या मामले में नामजद फरार आरोपी भगत महतो उर्फ टुकलाल के बरवा स्ि़थत घर में कुर्की जब्ती की गयी.