बरकट्ठा में बगावत पर उतरे भाजपा के पूर्व विधायक, पार्टी छोड़ निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया ऐलान

बरकट्ठा : बरकट्ठा के पूर्व भाजपा विधायक अमित कुमार यादव टिकट नहीं मिलने से पार्टी से खास नाराज चल रहे हैं. उन्‍होंने पार्टी से अलग होकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. भाजपा छोडने के बाद पहली बार बरकट्ठा पहुंचने पर अमित यादव का समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2019 5:55 PM

बरकट्ठा : बरकट्ठा के पूर्व भाजपा विधायक अमित कुमार यादव टिकट नहीं मिलने से पार्टी से खास नाराज चल रहे हैं. उन्‍होंने पार्टी से अलग होकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है.

भाजपा छोडने के बाद पहली बार बरकट्ठा पहुंचने पर अमित यादव का समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया. उनका बंडासिंघा मोड और बरकट्ठा बाजार में हजारों की संख्या में समर्थकों ने फुल माला पहनाकर अपना समर्थन दिया.

उन्होंने कहा है कि मैंने पार्टी की सेवा की, लेकिन बदले में पार्टी ने टिकट बंटवारे में एकतरफा निर्णय लिया और मेरी अनदेखी की. मैं पूर्व विधायक स्व चितरंजन यादव का पुत्र हूं. अब मैं बरकट्ठा का बेटा होकर चुनावी मैदान में निर्दलीय उम्‍मीदवार के रूप में आया हूं.

उन्होंने कहा, मैंने एक बार फिर से क्षेत्र की सेवा करने का संकल्‍प कर लिया है. इस मौके पर बरकट्ठा प्रमुख रामलखन मेहता, रीतलाल प्रसाद, गुड्डू गुप्ता, श्याम सुन्दर यादव, भोला राम, सुनील राम, विजय यादव, आबिद खान, नाजा खान, शंकर मंडल, अशोक गुप्ता, विजय पासवान, बिरेन्द्र शर्मा, अशोक यादव, श्याम सिंह, इंद्रदेव यादव, सुधीर सिंह, अनील आजाद, जागेश्वर यादव, भुनेश्वर सिंह, गणेश यादव, महेंद्र प्रसाद, हिरालाल प्रसाद, निरंजन प्रसाद, सुरज मोदी, जुगेश्वर चौधरी, दिनेश मंडल, त्रिवेणी यादव, सरजु वर्मा, रूपलाल गोप, अशोक यादव, रवि कुमार निराला, बिरेंद्र मेहता, समन ठाकुर, सुरेंद्र पासवान, ‌श्रीकांत पांडेय, धानेश्वर ठाकुर, बिक्की राणा, मनोज साव, बिजय राणा, शशीभूषन चौधरी, राजु साव, संजय साव, भोला प्रसाद, भोला प्रसाद, कृष्ण देव प्रसाद, खलील अंसारी, कुलदीप पांडेय, बिन्दु सोनी, रवि गोस्वामी, बिनोद कुमार चौधरी समेत बडी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version