Advertisement
राजा के बाद वामपंथियों ने बनायी थी पैठ भाजपा की सीट पर सेंध लगायी कांग्रेस, जानें बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र का लेखा-जोखा
सलाउद्दीन कुल वोटर 334540 पुरुष वोटर 179541 महिला वोटर 154999 हजारीबाग : बड़कागांव विधानसभा सीट कृषि क्षेत्र से औद्योगिक क्षेत्र के रूप में बदल गयी है. भाजपा आजसू गठबंधन टूटने से दोनों दल के प्रत्याशी चुनावी मैदान में होंगे. 2014 में एनडीए से आजसू पार्टी चुनाव लड़ कर कांग्रेस से मात्र 411 वोट से हारी […]
सलाउद्दीन
कुल वोटर
334540
पुरुष वोटर
179541
महिला वोटर
154999
हजारीबाग : बड़कागांव विधानसभा सीट कृषि क्षेत्र से औद्योगिक क्षेत्र के रूप में बदल गयी है. भाजपा आजसू गठबंधन टूटने से दोनों दल के प्रत्याशी चुनावी मैदान में होंगे. 2014 में एनडीए से आजसू पार्टी चुनाव लड़ कर कांग्रेस से मात्र 411 वोट से हारी थी. इस बार आजसू से रोशनलाल चौधरी प्रत्याशी हैं.
कांग्रेस ने 2009 में विधायक योगेंद्र साव और 2014 में निर्मला देवी को उम्मीदवार बनाया था. इस बार निर्मला देवी की बेटी अंबा प्रसाद कांग्रेस से उम्मीदवार है. यह विधानसभा सीट 1951 में अस्तित्व में आया. केबी सहाय को चुनाव हरा कर कामाख्या नारायण सिंह विधायक बने थे. 1951 से 1977 तक सात विधानसभा चुनाव में रामगढ़ राजघराने के उम्मीदवारों का वर्चस्व रहा.
1980 में भाकपा के रमेंद्र कुमार ने इस सीट पर राजघराने का वर्चस्व तोड़ा. लगातार तीन बार 1980, 1985 और 1990 में चुनाव जीत कर रमेंद्र कुमार विधायक बने. इस सीट पर भाजपा को पहली जीत लोकनाथ महतो ने 1995 में दिलायी. वे भी लगातार 1995, 2000 और 2005 तक भाजपा के टिकट से चुनाव जीते. इस सीट पर कांग्रेस को पहली जीत 2009 में योगेंद्र साव ने दिलायी. दूसरी बार उसकी पत्नी निर्मला देवी 2014 में चुनाव जीती थीं.
100 पुल-पुलिया बनाये : निर्मला
कांग्रेस विधायक निर्मला देवी ने कहा कि पर्यटन और रोजगार की कई योजनाओं को सरकार से स्वीकृति दिलायी. 100 से अधिक पुल-पुलिया का निर्माण हुआ. क्षेत्र की समस्याओं को सदन में उठाती रही.
सुविधाओं पर काम नहीं : रोशनलाल
आजसू नेता रोशनलाल चौधरी ने कहा कि क्षेत्र के मूलभूत सुविधाओं के लिए पांच साल में कुछ नहीं हुआ. विधायक के घर पहरा गांव की सड़क भी नहीं बन पायी. केरेडारी और बड़कागांव में बिजली दयनीय है.
पिछले तीन चुनाव का रिकाॅर्ड
2005
जीते : लोकनाथ महतो, भाजपा
प्राप्त मत : 47277
हारे : योगेंद्र साव, कांग्रेस
प्राप्त मत : 30902
तीसरे स्थान : रमेंद्र कुमार, भाकपा
प्राप्त मत : 23992
2009
जीते : योगेंद्र साव, कांग्रेस
प्राप्त मत : 38683
हारे : लोकनाथ महतो, भाजपा
प्राप्त मत : 37319
तीसरे स्थान : रोशन लाल , आजसू
प्राप्त मत : 26945
2014
जीते : निर्मला देवी, कांग्रेस
प्राप्त मत : 61817
हारे : रोशन लाल, आजसू
प्राप्त मत : 61406
तीसरे स्थान : संजीव कुमार, झामुमो
प्राप्त मत : 32496
तीन महत्वपूर्ण कार्य जाे हुए
पीटीपीएस में विद्युत प्लांट बना
पतरातू डैम बना पर्यटन स्थल
भुरकुंडा से उरीमारी सड़क
तीन महत्वपूर्ण कार्य जो नहीं हुए
ग्लास फैक्टरी शुरू नहीं हो पायी
पतरातू अनुमंडल नहीं बना
केरेडारी में डिग्री कॉलेज नहीं खुला
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement