सर्पदंश से युवक की मौत
बड़कागांव. प्रखंड के गोंदलपुरा निवासी यमुना नाथ महतो का 21 वर्षीय पुत्र चंद्रदेव कुमार दांगी की मौत सर्पदंश से हो गयी. परिजनों ने बताया कि हजारीबाग के अन्नदा कॉलेज में बीएससी पार्ट-1 में नामांकन कराने गया था. चंद्रदेव अपने सिरसी स्थित रूम में खाना खाकर सो रहा था. इस दौरान विषधर सांप मच्छरदानी में घुस […]
बड़कागांव. प्रखंड के गोंदलपुरा निवासी यमुना नाथ महतो का 21 वर्षीय पुत्र चंद्रदेव कुमार दांगी की मौत सर्पदंश से हो गयी. परिजनों ने बताया कि हजारीबाग के अन्नदा कॉलेज में बीएससी पार्ट-1 में नामांकन कराने गया था. चंद्रदेव अपने सिरसी स्थित रूम में खाना खाकर सो रहा था. इस दौरान विषधर सांप मच्छरदानी में घुस कर उसके हाथ में डंस लिया.