ग्रामीणों ने श्रमदान कर सड़क बनायी
बड़कागांव. गुरुचट्टी तथा खैरातरी के ग्रामीणों ने श्रमदान कर प्रखंड स्थित बुढ़वा महादेव पहाड़ तक जाने वाले सड़क को बनाया. बुढ़वा महादेव विकास समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार मेहता ने बताया कि बुढ़वा महादेव मंदिर में सावन महीना शुरू होेते ही दूर-दराज से शिवभक्त जल चढ़ाने आते हैं. सड़क खराब होने के करण भक्तों को […]
बड़कागांव. गुरुचट्टी तथा खैरातरी के ग्रामीणों ने श्रमदान कर प्रखंड स्थित बुढ़वा महादेव पहाड़ तक जाने वाले सड़क को बनाया. बुढ़वा महादेव विकास समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार मेहता ने बताया कि बुढ़वा महादेव मंदिर में सावन महीना शुरू होेते ही दूर-दराज से शिवभक्त जल चढ़ाने आते हैं. सड़क खराब होने के करण भक्तों को आने-जाने में परेशानी होती थी. इसलिए श्रमदान कर सड़क बनाया गया. श्रमदान में अध्यक्ष राकेश कुमार मेहता, उपाध्यक्ष सुधांशु शेखर, संदीप कुशवाहा, अवध कुमार मेहता, अमरेश कुमार, अरविंद कुमार, सचिन कुमार, प्रमोद कुमार, दामोदर मेहता, सोनू कुमार, राजेश कुमार, आशीष अंबष्ठा ने मुख्य भूमिका निभायी.