बुढ़वा महादेव मंदिर में भक्तों ने जल चढ़ाया

बड़कागांव. प्रखंड के महुदी पहाड़ स्थित बुढ़वा महादेव मंदिर में अंतिम सोमवारी के मौके पर हजारों भक्तों ने जल चढ़ाया. शिव भक्तों के लिए विधि व्यवस्था बनाये रखने में बुढ़वा महादेव विकास समिति सह शांति समिति ने मुख्य भूमिका निभायी. बादम पंचायत के ग्रामीणों ने बादम पंचवनी नदी से जल उठा कर पैदल यात्रा कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2014 6:00 PM

बड़कागांव. प्रखंड के महुदी पहाड़ स्थित बुढ़वा महादेव मंदिर में अंतिम सोमवारी के मौके पर हजारों भक्तों ने जल चढ़ाया. शिव भक्तों के लिए विधि व्यवस्था बनाये रखने में बुढ़वा महादेव विकास समिति सह शांति समिति ने मुख्य भूमिका निभायी. बादम पंचायत के ग्रामीणों ने बादम पंचवनी नदी से जल उठा कर पैदल यात्रा कर बुढ़वा महादेव मंदिर में जल चढ़ाया. जल चढ़ाने के लिए बड़कागांव, केरेडारी, टंडवा, सिमरिया, हजारीबाग, रामगढ़ सहित अन्य क्षेत्र के भक्तों ने राणी तालाब एवं डुमारो नदी में स्नान कर जल उठा कर पदयात्रा की. इसके अलावे बड़कागांव के रामजानकी मंदिर, हरली शिव मंदिर, राधेश्याम मंदिर, बरगद मुहल्ला शिव मंदिर, पंकरी बरवाडीह, गर्री शिव मंदिर, चुरचू, बादम, नापोकला का मुरली पहाड़ के शिवमंदिरों में सोमवारी पूजा की गयी.

Next Article

Exit mobile version