तीर-धनुष का रहा है बोलबाला, विधायक को मिली है कमल खिलाने की जिम्मेदारी, जानें मांडू विधानसभा क्षेत्र का लेखा-जोखा

सलाउद्दीन कुल वोटर 379205 पुरुष वोटर 201536 महिला वोटर 177669 हजारीबाग : मांडू विधानसभा क्षेत्र से आज तक भाजपा ने चुनाव नहीं जीता है. इस बार विधायक ही भाजपा की टिकट से चुनाव लड़ रहे हैं. पांच बार झामुमो के विधायक रहे स्वर्गीय टेकलाल महतो के छोटे पुत्र जयप्रकाश भाई पटेल भी दो बार झामुमो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2019 7:27 AM
सलाउद्दीन
कुल वोटर
379205
पुरुष वोटर
201536
महिला वोटर
177669
हजारीबाग : मांडू विधानसभा क्षेत्र से आज तक भाजपा ने चुनाव नहीं जीता है. इस बार विधायक ही भाजपा की टिकट से चुनाव लड़ रहे हैं. पांच बार झामुमो के विधायक रहे स्वर्गीय टेकलाल महतो के छोटे पुत्र जयप्रकाश भाई पटेल भी दो बार झामुमो से विधायक रहे. अचानक उन्होंने पाला बदल लिया और भाजपा के साथ हो गये. भाजपा ने मांडू में कमल खिलाने की जिम्मेदारी भी छोटे पटेल को दे दी है. वहीं झामुमो ने उनके बड़े भाई रामप्रकाश पटेल को टिकट देकर मुकाबला में रोमांच ला दिया है. 1952 में मांडू विधानसभा सीट रामगढ़ रिजर्व विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत थी. 1957 में मांडू विधानसभा सीट अस्तित्व में आयी. उस समय गोमिया क्षेत्र इसी का हिस्सा था.
पहली बार इस सीट से राजा पार्टी के मोतीराम विधायक बने थे. 1962 में हजारीबाग झुमरा के रहनेवाले रघुनंदन प्रसाद सिंह मांडू के विधायक बने. 1967 में शालीग्राम सिंह ने राजा पार्टी से चुनाव जीता. 1972 में कांग्रेस का इस सीट पर खाता खुला. यूपी बलिया के रहनेवाले वीरेंद्र पांडेय विधायक बने. 1985, 1990, 1995, 2000 लगातार चार बार टेकलाल महतो झामुमो से विधायक बने. 2005 में जदयू के खीरू महतो ने टेकलाल के पुत्र रामप्रकाश भाई पटेल को हराया था.
हर क्षेत्र में विकास किया : जेपी पटेल
विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने कहा कि कोनार सिंचाई परियोजना शुरू हुई. कई विद्युत सब स्टेशन बने. सैकड़ों सड़कों का कालीकरण व नाली का पक्कीकरण हुआ. इंद्रा, जरबा और हेंदेगढा को मांडू थाना से चरही थाना स्थानांतरित किया. शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी काफी काम हुए हैं.
लोगों का हो रहा पलायन : महेश
चुनाव में दूसरे स्थान पर रहे महेश सिंह ने कहा कि विधायक ने अपने कार्यकाल में रोजगार के लिए कोई काम नहीं किया. विष्णुगढ और टाटीझरिया के लोग सबसे अधिक पलायन दूसरे महानगरों में कर रहे हैं. विधायक मद चुनाव के मद्देनजर रोक कर अंतिम समय में योजनाओं का शिलान्यास किया.
पिछले तीन चुनाव का रिकाॅर्ड
2005
जीते : खीरू महतो, जदयू
प्राप्त मत : 33350
हारे : रामप्रकाश भाई पटेल, झामुमो
प्राप्त मत : 23522
2009
जीते : टेकलाल महतो, झामुमो
प्राप्त मत : 37198
हारे : कुमार महेश सिंह, कांग्रेस
प्राप्त मत : 29220
तीसरा स्थान: चंद्रनाथ भाई पटेल, माले
प्राप्त मत : 25092
तीसरा स्थान: परमेश्वर महतो, माले
प्राप्त मत : 15280
2014
जीते : जय प्रकाश भाई पटेल, झामुमो
प्राप्त मत : 78499
हारे : कुमार महेश सिंह, भाजपा
प्राप्त मत : 71487
तीसरा स्थान : चंद्रनाथ भाई पटेल, झाविमो
प्राप्त मत : 24622
महत्वपूर्ण कार्य जाे हुए
विष्णुगढ़ में एसडीपीओ कार्यालय खुला
जलापूर्ति योजना शुरू
कोनार सिंचाई परियोजना का शुभारंभ
महत्वपूर्ण कार्य जो नहीं हुए
चरही कृषि फार्म हाउस नहीं खुला
डिग्री कॉलेज नहीं खुला
रैयतों का मामला लंबित रहा

Next Article

Exit mobile version