लीड…शहर में बहुद्देशीय इंडोर स्टेडियम बनेगा
फ्लैग…कई प्रखंडों में खेल स्टेडियम बनाने का निर्णयजिला समन्वय समिति की बैठकछह बीडीओ, सात बीपीओ से स्पष्टीकरण चार बीपीओ का वेतन रूकाभेलवारा पर्यटन केंद्र अधूरा छोड़नेवाले संवेदक पर मामला दर्ज4हैज2में- बैठक में शामिल डीसी, डीडीसी व अन्य अधिकारी.हजारीबाग. सोमवार को जिला समन्वय समिति की बैठक डीसी सुनील कुमार की अध्यक्षता में हुई. इसमें जिले के […]
फ्लैग…कई प्रखंडों में खेल स्टेडियम बनाने का निर्णयजिला समन्वय समिति की बैठकछह बीडीओ, सात बीपीओ से स्पष्टीकरण चार बीपीओ का वेतन रूकाभेलवारा पर्यटन केंद्र अधूरा छोड़नेवाले संवेदक पर मामला दर्ज4हैज2में- बैठक में शामिल डीसी, डीडीसी व अन्य अधिकारी.हजारीबाग. सोमवार को जिला समन्वय समिति की बैठक डीसी सुनील कुमार की अध्यक्षता में हुई. इसमें जिले के छह बीडीओ से स्पष्टीकरण और चार बीपीओ का वेतन रोका गया है. सात बीपीओ से स्पष्टीकरण पूछा गया है. सभी पदाधिकारियों पर आरोप है कि विकास योजनाओं के क्रियान्वयन को लक्ष्य के अनुरूप पूरा नहीं किया है. भेलवारा में पर्यटन भवन कार्य को अधूरा छोड़ने वाले संवेदक पर मामला दर्ज किया गया.बैठक में लिये गये महत्वपूर्ण निर्णय : बीडीओ पदमा, डाडी, चलकुशा, दारू, बरकट्ठा और टाटीझरिया से स्पष्टीकरण पूछा गया है. वेतन रूकने वाले बीपीओ में चौपारण, बरकट्ठा, चलकुशा, डाडी शामिल है. स्पष्टीकरण पूछे गये बीपीओ में चौपारण, चलकुशा, बरकट्ठा, डाडी, पदमा के बीपीओ शामिल हैं. योजना को अधूरा छोड़ने वाले संवेदकों पर मामला दर्ज करने का निर्णय हुआ. जिले में मनरेगा का 6030 योजना स्वीकृत है. 251 योजना का कार्य शुरू किया गया. बीडीओ को एक माह के अंदर स्वीकृत योजना का कार्य चालू कराना है. कार्य शुरू नहीं होने पर प्रखंड के पंचायत सेवक और रोजगार सेवक पर कार्रवाई होगी. मनरेगा कूप प्राक्कलन के अनुसार प्रारंभिक कार्य शुरू करें. सभी बीडीओ श्रमिक बजट तैयार कर मुख्यालय को दें. श्रम बजट में आठ करोड़ रुपये खर्च करना निर्धारित है. निर्मल भारत योजना के तहत मनरेगा कार्य करना है. कहा गया कि इंदिरा आवास निर्माण की राशि का भुगतान चेक के माध्यम से लाभुक के खाते में दें. लंबित इंदिरा आवास के लिए लाभुक, स्थानीय पंचायत सेवक के साथ बीडीओ कार्य की समीक्षा रिपोर्ट दें. इंदिरा आवास की राशि निकाल कर खर्च नहीं करनेवालों पर एफआइआर का निर्देश दिया गया. स्पेशल डिवीजन के कार्यपालक अभियंता को पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्र में बिजली कनेक्शन लगाने को कहा गया है. विष्णुगढ़ भेलवारा में टूरिज्म पर्यटक गेस्ट हाउस का निर्माण कार्य अधूरा होने पर संवेदक पर एफआइआर करने का निर्देश स्पेशल डिवीजन को दिया है. चौपारण, इचाक, कटकमसांडी में खेल स्टेडियम बनाने के लिए रिपोर्ट मांगी गयी है. हजारीबाग में बहुद्देशीय इंडोर स्टेडियम बनाने के लिए स्पेशल डिवीजन से रिपोर्ट मांगा गया है. राशन कार्ड वितरण के लिए डीएसओ को, एमओ, पंचायत सेवक के साथ बैठक कर लंबित आवेदन पर निष्पादन करने को कहा गया है. बीडीओ सभी एमओ और डॉक्टर की अनुपस्थिति पंजी डीएसओ को उपलब्ध कराया. सुल्ताना, टाटीझरिया में डॉक्टर नहीं रहने पर सीएस को डॉ प्रतिनियुक्त करने को कहा गया है. डीबीटी की समीक्षा में प्री मैट्रिक छात्रों की सूची के आधार पर छात्रवृत्ति वितरण करने का निर्देश दिया गया. एलडीएम सभी बैंक शाखा प्रबंधक से मिल कर आवेदकों के आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करेंगे. मुख्यमंत्री जननी सुरक्षा योजना के तहत 9230 में 5435 लाभुकों को लाभ मिला है. शेष लाभुकों को यूआइडी से जोड़ कर शीघ्र लाभ दिलाने, मुख्यमंत्री पथ योजना के तहत सड़क की सूची मुख्यालय को बीडीओ उपलब्ध द्वारा कराने, केसीसी के 11250 आवेदन आया है. इसमें 9752 आवेदन को बैंकों को भेजा गया है. जिस पंचायत से केसीसी के कम आवेदन मिले हैं उस पंचायत के कृषि मित्र और जनसेवक पर कार्रवाई होगी. कई बैंक केसीसी आवेदन पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. उन बैंकों के शाखा प्रबंधक के खिलाफ वरीय पदाधिकारी को लिखा जायेगा. मतदाता सूची में 4162 मतदाताओं का फोटो नहीं लगा है. इसके लिए एआरओ को शत- प्रतिशत फोटो लगाने को कहा गया है.