शहर समेत डेमोटांड़ इंडस्ट्रियल एरिया में आज बाधित रहेगी बिजली
हजारीबाग : हजारीबाग के शहरी समेत डेमोटांड़ इंडस्ट्रियल एरिया में 28 नवंबर को बिजली बाधित रहेगी. विद्युत कार्यपालक अभियंता पीएन सिंह ने कहा कि शहर के फीडर नंबर-तीन से सुबह सात से दस बजे तक बिजली बाधित रहेगी. इस दौरान शहर के हीराबाग, अटल चौक, डीसी, एसपी आवास, झील रोड, डीसी कार्यालय क्षेत्र, गुरुगोविंद सिंह […]
हजारीबाग : हजारीबाग के शहरी समेत डेमोटांड़ इंडस्ट्रियल एरिया में 28 नवंबर को बिजली बाधित रहेगी. विद्युत कार्यपालक अभियंता पीएन सिंह ने कहा कि शहर के फीडर नंबर-तीन से सुबह सात से दस बजे तक बिजली बाधित रहेगी.
इस दौरान शहर के हीराबाग, अटल चौक, डीसी, एसपी आवास, झील रोड, डीसी कार्यालय क्षेत्र, गुरुगोविंद सिंह रोड, नवाबगंज, इंद्रपुरी चौक सहित अन्य हिस्से में बिजली नहीं रहेगी. वहीं सिंदूर डेमोटांड़ फीडर-33 केवीए लाइन 11 बजे से दो बजे तक बिजली बंद रहेगी. इससे डेमोटांड़, इंडस्ट्रियल एरिया व फतहा की बिजली बाधित रहेगी. एक से दो बजे तक इंडस्ट्रियल एरिया की बिजली मानिक साव फीडर से दी जायेगी.