profilePicture

अब एड्स से डरने की जरूरत नहीं: डॉ कुमार

हजारीबाग : विश्व एड्स दिवस पर स्नेहदीप हॉली क्रॉस स्कूल में एड्स दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ कृष्ण कुमार, विशिष्ट अतिथि जिला यक्ष्मा पदधिकारी डॉ गोविंद नारायण एवं सिस्टर डॉ लैस थे. मोमबत्ती जला कर एड्स से पीड़ित व मृत लोगों को याद किया गया. बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत प्रार्थना, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2019 1:18 AM

हजारीबाग : विश्व एड्स दिवस पर स्नेहदीप हॉली क्रॉस स्कूल में एड्स दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ कृष्ण कुमार, विशिष्ट अतिथि जिला यक्ष्मा पदधिकारी डॉ गोविंद नारायण एवं सिस्टर डॉ लैस थे. मोमबत्ती जला कर एड्स से पीड़ित व मृत लोगों को याद किया गया. बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत प्रार्थना, नृत्य, गीत एवं अभिनय प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया.

उन्होंने कहा कि एड्स से डरने की आवश्यकता नहीं है. कार्यक्रम में प्रशिक्षु आइएएस समीरा एस, एडीएफ मिस चारवी, शिक्षिका रेणु तारा लकड़ा, जुस्टिना तिग्गा, सपना कुमारी, हॉली क्रॉस की धर्म बहनें, प्रधानाध्यापक भरम राम, शिक्षक अर्जुन गुप्ता, रमेश हेम्ब्रोम, राजकुमार राम समेत डीजेएफ ने विशेष सहयोग किया. यह जानकारी भीम राम ने दी.

Next Article

Exit mobile version