भ्रष्टाचार मुक्त योजनाओं का हुआ संचालन : मनीष

हजारीबाग : सदर विस के भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने शनिवार को सदर प्रखंड के कई गांवों में डोर टू डोर अभियान चला मतदाताओं से समर्थन मांगा. मंडईकला, मंडईखुर्द, सिंदूर, करकरी, नगवां, जगदीशपुर, केशुरा, अमनारी, भेलवारा समेत कई गांवों में प्रत्याशी का स्वागत किया गया. मनीष जायसवाल ने कहा कि उन्हें सभी वर्गों का समर्थन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2019 12:24 AM

हजारीबाग : सदर विस के भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने शनिवार को सदर प्रखंड के कई गांवों में डोर टू डोर अभियान चला मतदाताओं से समर्थन मांगा. मंडईकला, मंडईखुर्द, सिंदूर, करकरी, नगवां, जगदीशपुर, केशुरा, अमनारी, भेलवारा समेत कई गांवों में प्रत्याशी का स्वागत किया गया. मनीष जायसवाल ने कहा कि उन्हें सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है.

पांच साल तक अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन उन्होंने संजीदगी से किया. सभी विभागों के साथ प्रखंड कार्यालय में लगातार निरीक्षण करता रहा. विधायक निधि सहित विभिन्न विभागों की योजनाओं में सदर विधानसभा क्षेत्र पूरी तरह भ्रष्टाचार मुक्त रहा.

सदन पटल पर जनमानस की आवाज को बुलंद किया. जनता दोबारा मौका देगी, तो इस प्रथा को बरकरार रख बेहतर कार्य करेंगे. जनसंपर्क में अनेश्वर प्रसाद, सुरेश कुमार, मुखिया चौधरी प्रसाद साहू, विजय कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे. इधर, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष किशोर जायसवाल ने कटकमदाग प्रखंड के महुड़र, कृष्णा नगर और मेयातु ग्राम में जनसंपर्क अभियान चलाया.

Next Article

Exit mobile version