तुलसीदास के जीवन व कृतियों को याद किया
हजारीबाग.जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में महाकवि संत तुलसी दास की जयंती मनायी गयी. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कुम्हारटोली में तुलसीदास के जीवन एवं कृतियों पर कार्यक्रम हुआ. प्रधानाचार्य उमेश प्रसाद, शिक्षक प्रदीप कुमार सिन्हा समेत सभी शिक्षक एवं विद्यार्थियों ने महाकवि के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. रामचरित्र मानस की प्रासंगिकता पर […]
हजारीबाग.जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में महाकवि संत तुलसी दास की जयंती मनायी गयी. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कुम्हारटोली में तुलसीदास के जीवन एवं कृतियों पर कार्यक्रम हुआ. प्रधानाचार्य उमेश प्रसाद, शिक्षक प्रदीप कुमार सिन्हा समेत सभी शिक्षक एवं विद्यार्थियों ने महाकवि के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. रामचरित्र मानस की प्रासंगिकता पर अमरनाथ झा ने प्रकाश डाला. मौके पर प्रेमलता पाठक,पूनम सिंह ने भी विचार व्यक्त किया. बाबू गांव सरस्वती शिशु मंदिर में तुलसीदास को याद किया गया. उदघाटन विभावि हिंदी विभाग के डॉ सुबोध सिंह ने किया. प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर,रविकांत पाठक, मुकेश कुशवाहा ने महाकवि की जीवनी पर प्रकाश डाला. सुबोध सिंह ने तुलसीदास को लोकनायक बताया. मौके पर सुलेख,निबंध तथा चित्रकला प्रतियोगिता हुई. बिरसा विद्या मंदिर डेमाटांड में तुलसीदास की जयंती राम, लक्ष्मण एवं सीता की झांकी के साथ मनायी गयी. प्राचार्य बागेश कुमार दुबे ने तुलसीदास के जीवनी पर प्रकाश डाला. कहा कि विद्यार्थियों को राम के चरित्र,लक्ष्मण के भातृत्व प्रेम एवं सीता से प्रेरणा लेनी चाहिए. मौके पर रामगोविंद साहू,योगेश्वर पांडेय,शोभा साहिनी,राजू कुमार समेत कई विद्यार्थी उपस्थित थे.बरही. भामा शाह सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में तुलसीदास की जयंती मनायी गयी. उदघाटन विद्या विकास समिति संभाग के निरीक्षक गोपेश घोष एवं विद्यालय प्राचार्य अरुण कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से किया. श्री चौधरी ने कहा कि रामचरित्र मानस के जितने पात्र हैं,हमारे आदर्श व अनुकरणीय हैं. विद्यार्थियों में रिमझिम ने हनुमान पाठ किया. अंजलि, वीरेंद्र, रिया ने तुलसीदास की चौपायी पढ़ कर सुनायी. कार्यक्र म को सफल बनाने में शिक्षक चंद्रमोहन मिश्र, पुष्पलता, संजीव, आराधना, प्रिंस, राजू, रविशंकर, मनोज, कामेश्वर, शशि शेखर,सुलेखा कुमारी सहित कई शिक्षकों ने सहयोग किया.