ऑपरेशन थियेटर से इनवर्टर व बैटरी की चोरी

हजारीबाग. सदर अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर से इनवर्टर और दो बैटरी की चोरी हो गयी. चोरी की घटना चार अगस्त की रात की है. डीएस डॉ एसआर दांगी ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. सदर पुलिस ने घटनास्थल पर जा कर पूछताछ की. दो स्वास्थ्य कर्मियों को पूछताछ के लिए सदर पुलिस थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2014 6:00 PM

हजारीबाग. सदर अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर से इनवर्टर और दो बैटरी की चोरी हो गयी. चोरी की घटना चार अगस्त की रात की है. डीएस डॉ एसआर दांगी ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. सदर पुलिस ने घटनास्थल पर जा कर पूछताछ की. दो स्वास्थ्य कर्मियों को पूछताछ के लिए सदर पुलिस थाना ले गयी. स्वास्थ्य कर्मियों को थाना ले जाने के बाद सदर अस्पताल के सभी स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर चले गये. सीएस डॉ धर्मवीर से स्वास्थ्य कर्मियों ने मिल कर थाना ले जाये गये स्वास्थ्य कर्मियों को छुड़ाने की मांग की है. जुलाई में ऑपरेशन थियेटर के स्टोर रूम से भी चोरी की घटना हुई थी. इस संबंध में सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज है. इस मामले का खुलासा अब तक नहीं हुआ है.