तीन अलग-अलग मामले दर्ज

कटकमसांडी. पेलावल ओपी में तीन अलग-अलग मामला दर्ज मंगलवार को किया गया. यमुना राम साकिन ओकनी छोटा शिवमंदिर निवासी ने चार लोगों को आरोपी बनाया है. मामला मारपीट एवं रंगदारी का है. इसमें विवेक कुमार, पूनम सिन्हा, मनोज कुमार, राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा को आरोपी बनाया गया है. बबीता सिन्हा विष्णुपुरी ने मारपीट व छेड़खानी का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2014 6:00 PM

कटकमसांडी. पेलावल ओपी में तीन अलग-अलग मामला दर्ज मंगलवार को किया गया. यमुना राम साकिन ओकनी छोटा शिवमंदिर निवासी ने चार लोगों को आरोपी बनाया है. मामला मारपीट एवं रंगदारी का है. इसमें विवेक कुमार, पूनम सिन्हा, मनोज कुमार, राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा को आरोपी बनाया गया है. बबीता सिन्हा विष्णुपुरी ने मारपीट व छेड़खानी का मामला दर्ज कराया है. इसमें विष्णुपुरी के मनन प्रसाद विश्वकर्मा, शशिकांत शर्मा और कृष्णकांत शर्मा का नाम शामिल है. तीसरा पसई गांव की तमन्ना परवीन ने छेड़खानी का मामला दर्ज कराया है. जिसमें मंडई गांव के मो इम्तियाज और पसई गांव के मो जावेद को आरोपी बनाया है.

Next Article

Exit mobile version