एमएमएस बनानेवाले आरोपी को जेल
इचाक. छात्रा के साथ अवैध संबंध बना कर अश्लील एमएमएस बनानेवाला आरोपी मुकुंद कुमार देव (पिता देवनारायण महतो) ग्राम झरपो को इचाक पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया. आरोपी के विरुद्ध इचाक थाना में मामला दर्ज किया गया था. मालूम हो कि वर्ष 2008 में ट्यूशन पढ़ाने के नाम पर एक छात्रा के साथ […]
इचाक. छात्रा के साथ अवैध संबंध बना कर अश्लील एमएमएस बनानेवाला आरोपी मुकुंद कुमार देव (पिता देवनारायण महतो) ग्राम झरपो को इचाक पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया. आरोपी के विरुद्ध इचाक थाना में मामला दर्ज किया गया था. मालूम हो कि वर्ष 2008 में ट्यूशन पढ़ाने के नाम पर एक छात्रा के साथ बहल-फुसला कर व धमकी देकर अवैध संबंध बनाया था. उस पर अश्लील सीडी बना कर बेचने का आरोप था.