प्राथमिक शिक्षक संघ (गोप गुट)का तीन दिवसीय धरना शुरू
हजारीबाग : प्राथमिक शिक्षक संघ (गोप गुट) का अपनी मांगों के समर्थन में मंगलवार से तीन दिवसीय धरना शुरू हुआ.अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शिवशंकर पाठक ने की. अध्यक्ष ने कहा कि हमारी सारी मांगें पूरी नहीं की गयी तो आंदोलन को आगे बढ़ाया जायेगा.
इसमें डीएसइ का घेराव,आमरण अनशन के कार्यक्रम शामिल हैं. वक्ताओं ने कहा कि शिक्षकों के सभी संवर्गो को ग्रेड फोर तक तथा ग्रेड सेवन की प्रोन्नति 18 वर्षो से नहीं हुई है इसे तुरंत अमल में लाया जाये. शिक्षकों का ऐच्छिक स्थानांतरण किया जाये. निलंबित शिक्षकों का निलंबन बिना शर्त हटाया जाये. डीएसइ कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार दूर किया जाये. यहां वर्षो से जमे लिपिकों का स्थानांतरण जल्द से जल्द हो. इसके अलावा और कई मांग शामिल है.
धरना को संबोधित करनेवालों में संरक्षक महेंद्र किशोर,चंद्रशेखर राय, नकी अहमद, शंकर प्रसाद, रामेश्वर गुप्ता, नारायण रविदास,ओमप्रकाश आर्य, पुष्पा तिर्की का नाम शामिल है. मौके पर नीलिमा रूंडा, रीना तिर्की,ममता कुमारी, पूर्णिमा चौधरी, शशि प्रभा कुमारी, मालती कुमारी, रामेश्वर पांडेय,जॉन केरकेट्टा,मो मोहउद्दीन, बैजू राम, विश्वनाथ दास, बसंत तिवारी, अवध बिहारी समेत काफी संख्या में सदस्य उपस्थित थे.