बहोरनपुर में खुदाई में मिली बुद्ध की मूर्ति

हजारीबाग : सदर प्रखंड के बहोरनपुर में पुरातत्व विभाग की चल रही खुदाई में मंगलवार को भगवान बुद्ध की ध्यान मुद्रा वाली मूर्ति मिली है. चार बाइ छह आकार के चकोर पतले पत्थर पर भगवान बुद्ध की ध्यान मुद्रावाली चार मूर्तियां उकेरी हुई हैं. सभी मूर्तियों की विशेष तरीके से नक्काशी की गयी है. मूर्ति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2019 12:19 AM

हजारीबाग : सदर प्रखंड के बहोरनपुर में पुरातत्व विभाग की चल रही खुदाई में मंगलवार को भगवान बुद्ध की ध्यान मुद्रा वाली मूर्ति मिली है. चार बाइ छह आकार के चकोर पतले पत्थर पर भगवान बुद्ध की ध्यान मुद्रावाली चार मूर्तियां उकेरी हुई हैं. सभी मूर्तियों की विशेष तरीके से नक्काशी की गयी है.

मूर्ति मिलने से आसपास के लोगों में उत्साह है. इसी प्रकार की भगवान बुद्ध की मूर्ति लगभग 20 वर्ष पूर्व भी यहां मिली थी, जो वहां के मुखिया मुहेश तिग्गा के यहां रखी हुई है. वर्तमान मूर्ति पुराने खुदाई स्थल से मिली है. इसके अलावा दीवार मिलने की प्रक्रिया लगातार जारी है. खुदाई में भगवान बुद्ध की मूर्ति मिलने से पुरातत्व विभाग के लोग काफी उत्साहित हैं.

उन्हें इस खुदाई स्थल और भी बहुत कुछ मिलने की उम्मीद है.डॉ नीरज मिश्रा ने बताया कि इस खुदाई से भारत और झारखंड के इतिहास को बेहतर ढंग से समझा जा सकता है.

अब तक क्या-क्या मिला : अब तक इस खुदाई स्थल से अलंकृत ईंट, नक्काशी मृदभांड, कील और पौने पांच फीट मोटी दीवार के मिलने का सिलसिला जारी है. अब तक की खुदाई में पहली बार भगवान बुद्ध से जुड़ी प्रतिमा सामने आयी है. मिली प्रतिमा से क्षेत्र में बुद्ध काल के इतिहास और यहां की सभ्यता संस्कृति की जानकारी मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version