बड़कागांव में अपराधी की हत्या, जंगल में मिला शव
बड़कागांव : बड़कागांव थाना क्षेत्र के आसवा तिलैया गांव निवासी बिरसा करमाली (40) की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. उसका शव बड़कागांव-उरीमारी पथ के मलडी घाटी के सतघरवा जंगल से पुलिस ने मंगलवार को बरामद किया है. उसके शरीर और सिर पर गोली के कई निशान पाये गये. घटना 16-17 दिसंबर की रात की […]
बड़कागांव : बड़कागांव थाना क्षेत्र के आसवा तिलैया गांव निवासी बिरसा करमाली (40) की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. उसका शव बड़कागांव-उरीमारी पथ के मलडी घाटी के सतघरवा जंगल से पुलिस ने मंगलवार को बरामद किया है. उसके शरीर और सिर पर गोली के कई निशान पाये गये. घटना 16-17 दिसंबर की रात की है.
बताया जाता है कि 17 दिसंबर की सुबह लकड़हारों ने जंगल में शव को देखा और इसकी सूचना बड़कागांव पुलिस को दी. सूचना मिलते ही बड़कागांव एसडीपीओ भूपेंद्र कुमार रावत एवं थाना प्रभारी स्वप्न कुमार महतो दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने बताया कि बिरसा करमाली को दो गोली पीठ में एवं नौ गोली बायीं कनपटी में मारी गयी है.
घटनास्थल से मिले कई सामान: पुलिस ने शव के पास से 11 खोखा एवं दो जिंदा कारतूस बरामद किया है. इसके अलावा घटनास्थल पर लिप गार्ड, माचिस, दो डिस्पोजल गिलास और शराब की बोतलें मिली हैं.