25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर और बरही अनुमंडल में होगी जैक बोर्ड 10वीं की परीक्षा

हजारीबाग : जैक बोर्ड 10वीं की परीक्षा 11 फरवरी 2020 से शुरू होगी. जिला प्रशासन ने इसकी तैयारी में जुटा है. शिक्षा विभाग ने सितंबर 2019 में केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक कर परीक्षा केंद्रों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया था. जिला प्रशासन इस बार की परीक्षा प्रखंडों में न लेकर अनुमंडल स्तर पर […]

हजारीबाग : जैक बोर्ड 10वीं की परीक्षा 11 फरवरी 2020 से शुरू होगी. जिला प्रशासन ने इसकी तैयारी में जुटा है. शिक्षा विभाग ने सितंबर 2019 में केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक कर परीक्षा केंद्रों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया था. जिला प्रशासन इस बार की परीक्षा प्रखंडों में न लेकर अनुमंडल स्तर पर लेने का निर्णय लिया है. इस तरह से अब जिले भर की मैट्रिक परीक्षा केवल सदर व बरही अनुमंडल में ली जायेगी, जिसकी तैयारी की जा रही है.

विद्यार्थियों व अभिभावकों की परेशानी बढ़ेगी: प्रखंडों में मैट्रिक का परीक्षा केंद्र होने से विद्यार्थी निर्धारित केंद्रों पर ही परीक्षा देते थे. उनके लिए काफी आसान होता था. उन्हें शहर नहीं आना पड़ता था. लेकिन जिला प्रशासन के अनुमंडलीय स्तर पर परीक्षा लेने के निर्णय से विद्यार्थियों व अभिभावकों की परेशानी बढ़ेगी. उन्हें परीक्षा देने के लिए अब शहरों में आना पड़ेगा. दूर-दराज के विद्यार्थी विशेष रूप से प्रभावित होंगे. अभिभावकों की चिंता बच्चों को केंद्र तक लाने व ले जाने की होगी.
शहर में होगा ट्रैफिक जाम: शहर के विभिन्न इलाकों में पड़ने वाले परीक्षा केंद्रों के पास वपरीक्षा देने के बाद सड़कों पर काफी भीड़ होगी, जिससे ट्रैफिक जाम रहेगा. जिला प्रशासन को विद्यार्थियों की भीड़ को नियंत्रण करने क लिए ट्रैफिक की व्यवस्था करनी होगी.
केंद्र चयन समिति की बैठक में निर्णय: अनुमंडल मुख्यालय में परीक्षा केंद्र बनाने का निर्णय केंद्रीय चयन समिति की बैठक में लिया गया था. बैठक में जिले के सभी विधायक, उपायुक्त, एसपी, शिक्षक संघ के प्रतिनिधि व बीइइओ शामिल हुए थे. केंद्र चयन समिति में सभी की राय लेने के बाद प्रखंडों के परीक्षा केंद्रों को समाप्त कर अनुमंडल में मैट्रिक परीक्षा लेने का निर्णय लिया गया था. डीइओ लुदी कुमारी ने कहा कि अनुमंडल में परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, जिससे सुरक्षा की दृष्टिकोण से दुरुस्त किया जा रहा है. परीक्षा का सही ढंग से संचालन व नियंत्रण को ध्यान में रख कर केंद्र बनाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें