ओके- सीओ को दिया आवेदन
चरही. चुरचू प्रखंड के बहेरा निवासी चोला महतो की एक एकड़ जमीन तालाब गहरीकरण के कारण पानी में डूब गयी. श्री महतो के खेत के बगल में तालाब है. जिसके जल निकासी के लिये पहले एक नाली थी. उसे बंद कर दिया गया. तालाब गहरीकरण के दौरान मिट्टी उसके खेत में डाल मेढ़ बना दिया […]
चरही. चुरचू प्रखंड के बहेरा निवासी चोला महतो की एक एकड़ जमीन तालाब गहरीकरण के कारण पानी में डूब गयी. श्री महतो के खेत के बगल में तालाब है. जिसके जल निकासी के लिये पहले एक नाली थी. उसे बंद कर दिया गया. तालाब गहरीकरण के दौरान मिट्टी उसके खेत में डाल मेढ़ बना दिया गया.जिससे खेत तालाब के पानी से भर गया. श्री महतो ने बताया कि जब मैंने पानी निकासी क ी कोशिश की तो दबंग लोगों ने मेरे साथ मारपीट कर कुदाल छीन कर फेंक दिया. जबकि इसी खेत से साल भर का अनाज होता है. पानी भरने के कारण धानरोपनी का काम नहीं हो रहा है. इस संबंध ने उन्होंने अंचल अधिकारी चुरचू को आवेदन दिया है. सीओ ने पंचायत सेवक शिवलाल महतो को जमीनी स्थिति की जांच कर रिपोर्ट मांगी है.