17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग : लेवी वसूलनेवाले सात उग्रवादी चरही से गिरफ्तार, आर्म्स जब्त

हजारीबाग : चरही के बहेरा जंगल में शनिवार की रात किसी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे सात उग्रवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से हथियार भी बरामद किये गये. सभी टीपीसी के नये ग्रुप के सदस्य हैं. गिरोह का सुप्रीमो गुरुदेव (चान्हो, रांची) व लालू यादव उर्फ संतोष मेहता […]

हजारीबाग : चरही के बहेरा जंगल में शनिवार की रात किसी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे सात उग्रवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से हथियार भी बरामद किये गये. सभी टीपीसी के नये ग्रुप के सदस्य हैं.

गिरोह का सुप्रीमो गुरुदेव (चान्हो, रांची) व लालू यादव उर्फ संतोष मेहता (मेरू अंबाडीह) बच निकलने में सफल रहा. उक्त सभी के खिलाफ चरही थाना में लेवी वसूलने व कोयला साइडिंग में फायरिंग करने का मामला दर्ज हैं. विष्णुगढ़ के एसडीपीओ ओम प्रकाश ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस कर उक्त जानकारी दी.

पकड़े गये आरोपियों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गुरहेत निवासी आकाश यादव, चोरहेता के अरविंद कुमार दास, दीपक कुमार दास, ईचाक धरमू के सुरेंद्र राम, पदमा के उमेश राम, चरही कजरी के रॉकी उर्फ इजहार अंसारी एंव चतरा के सरहेता गांव के सागर उर्फ राहित पासवान का नाम शामिल है.

एसडीपीओ ओम प्रकाश ने बताया कि पकड़े गये सभी टीपीसी उग्रवादी का नया संगठन बनाकर कोयला क्षेत्र में दहशत फैलाते थे. लोगों को डरा धमकाकर लेवी वसूलते थे. इनके खिलाफ चरही कोल साइडिंग व तापिन कोलियरी में लेवी वसूलने व सीसीएल कर्मचारियों के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज है.

उन्होंने कहा कि एसपी मयूर पटेल को मिली गुप्त सूचना के अाधार पर बहेरा जंगल में छापामारी की गयी. एसडीपीओ ने बताया कि सभी आरोपी हजारीबाग के संत कोलंबा काॅलेज के आसपास स्थित मुहल्लों में किराये के घर में रह कर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते थे. संगठन का सुप्रीमो गुरुदेव सदस्यों को हथियार उपलब्ध करवाता था.

वहीं लालू यादव संवेदकों, ट्रांसपोर्टरों का नंबर उपलब्ध करा कर संगठन के सदस्यों से लेवी वसूलवाता था. एसडीपीओ ओमप्रकाश के नेतृत्व में जंगल में छापामारी की गयी. इसमें चरही थाना प्रभारी जलधर तिग्गा, टाटीझरिया थाना प्रभारी चंदन कुमार साव, चुरचु थाना प्रभारी तरूण बाखला, दारू थाना प्रभारी बिनोद तिर्की समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें