चुनाव परिणाम सुनते ही समर्थक हो जाते थे उत्साहित

हजारीबाग : हजारीबाग बाजार समिति मतगणना केंद्र में चार विधानसभा, सदर, मांडू, बरही और बरकट्ठा सीट के लिए सोमवार को सुबह से मतगणना का काम शुरू हुआ. सुबह पांच बजे से ही मतगणना कर्मी और छह बजे से विभिन्न राजनीतिक दल के अभिकर्ता प्रवेश करने लगे थे. सुबह आठ बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2019 12:31 AM

हजारीबाग : हजारीबाग बाजार समिति मतगणना केंद्र में चार विधानसभा, सदर, मांडू, बरही और बरकट्ठा सीट के लिए सोमवार को सुबह से मतगणना का काम शुरू हुआ. सुबह पांच बजे से ही मतगणना कर्मी और छह बजे से विभिन्न राजनीतिक दल के अभिकर्ता प्रवेश करने लगे थे.

सुबह आठ बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती अलग-अलग हॉल में शुरू हुई. इसके बाद सुबह 8.30 बजे से इवीएम में पड़े मतों की गिनती शुरू हुई. मतगणना शुरू होने के बाद सबसे पहले वहां सदर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी आरसी मेहता मतगणना केंद्र पहुंचे और अंदर गये. वहीं भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल दोपहर एक बजे मतगणना स्थल पर पहुंचे. उनके आने के बाद समर्थकों को हुजूम उनकी ओर उमड़ पड़ा.

Next Article

Exit mobile version