बड़कागांव : शुकुलखपिया-मोतरा जंगल की सीमा पर जमा है जंगली हाथियों का एक झुंड

बड़कागांव : थाना क्षेत्र के महुगाई कला पंचायत के ऊपर पहाड़ स्थित शुकुलखपिया एवं मोतरा जंगल के सीमा पर 6 सदस्यीय हाथियों का एक झुंड जमा हुआ है. 26 दिसंबर को ग्रामिणों ने दिन भर जरानिया तालाब के निकट हाथियों के इस झुंड विचरण करते देखा. हालांकि वन विभाग के अधिकारियों को सूचना मिलने पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2019 7:11 PM

बड़कागांव : थाना क्षेत्र के महुगाई कला पंचायत के ऊपर पहाड़ स्थित शुकुलखपिया एवं मोतरा जंगल के सीमा पर 6 सदस्यीय हाथियों का एक झुंड जमा हुआ है. 26 दिसंबर को ग्रामिणों ने दिन भर जरानिया तालाब के निकट हाथियों के इस झुंड विचरण करते देखा. हालांकि वन विभाग के अधिकारियों को सूचना मिलने पर क्षेत्र में पहुंचकर हाथियों को भगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

हाथियों के झुंड में रहने के कारण ग्रामीणों में दहशत हैं. क्योंकि इसी शुकुलखपिया ऊपर पहाड़ निवासी सुगन रजवार को विजया दशमी के दिन एक हाथी ने पटककर घायल कर दिया था. जिसकी मौत इलाज के दौरान दो महीने के बाद रांची रिम्स में हो गयी थी. इस घटना को ग्रामीण अभी भुला भी नहीं पाये हैं.

इस बीच अपने झुंड से बिछड़ा हुआ एक हाथी इस जंगल में नवंबर माह में आया था. बार-बार हाथी के आने से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है.

Next Article

Exit mobile version