23 दिसंबर को व्यवसायी पुत्र का हुआ था अपहरण
बरकट्ठा : बरकट्ठा से 23 दिसंबर को फिरौती के लिए व्यवसायी पुत्र के अपहरण कांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अपराधियों के पास से फिरौती के रकम में से 4.5 लाख रुपये समेत एक बुलेट और एक बाइक बरामद की है.
बरही डीएसपी मनीष कुमार ने बरकट्ठा थाना में शुक्रवार को प्रेस वार्ता में बताया कि बरकट्ठा बाजार रोड स्थित राज इलेक्ट्रॉनिक मोबाइल दुकान संचालक अखिलेश प्रसाद के 10 वर्षीय पुत्र राजकुमार को सोमवार शाम 6:15 बजे दुकान के बाहर से अपराधियों ने अगवा कर लिया था. घटना की रात ही करीब 8:00 बजे अखिलेश प्रसाद के मोबाइल फोन पर अपराधियों ने पुत्र को छोड़ने के एवज में पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. धमकी दी थी कि पुलिस को बताने पर गंभीर परिणाम भुगतना पड़
सकता है. इसके बाद परिजनों ने पांच लाख रुपये की फिरौती अपराधियों को दी थी. अपराधियों ने 24 दिसंबर की रात करीब 1:30 बजे बरकट्ठा चौक पर राजकुमार को लाकर सकुशल छोड़ दिया था.
26 दिसंबर को दर्ज करायी गयी थी प्राथमिकी
घटना को लेकर व्यवसायी अखिलेश प्रसाद ने बरकट्ठा थाना में 26 दिसंबर को प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसके बाद हजारीबाग पुलिस अधीक्षक ने बरही डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित की. बाद में बरकट्ठा पुलिस निरीक्षक अंजनी कुमार, गोरहर थाना प्रभारी शंभुनंद ईश्वर ने कार्रवाई करते अपराधियों को गिरफ्तार किया.
पंकज कुमार था मास्टमाइंड
डीएसपी ने बताया कि घटना का मास्टरमाइंड बरकट्ठा के मासीपीढ़ी निवासी पंकज कुमार (पिता-शिवराम महतो) है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने कोल्हू टाटीझरिया निवासी रंजन कुमार (पिता-सुरेश प्रसाद) मनीष कुमार (पिता-लाखन मंडल) तथा राहुल कुमार (पिता-नारायण मंडल) को गिरफ्तार किया.