झुलसा रोग से आलू की फसल खराब

पाला व कुहासा की दोहरी मार से अब टमाटर व मटर की खेती पर भी संकट किसानों ने की प्रशासन से क्षति पूर्ति की मांग गिद्दी(हजारीबाग) : झुलसा रोग से बलसगरा, हुआग समेत कई गांवों में सैकड़ों एकड़ में लगी आलू की फसल बर्बाद हो गयी है. कुहासा व पाला की दोहरी मार से टमाटर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2020 11:49 PM

पाला व कुहासा की दोहरी मार से अब टमाटर व मटर की खेती पर भी संकट

किसानों ने की प्रशासन से क्षति पूर्ति की मांग

गिद्दी(हजारीबाग) : झुलसा रोग से बलसगरा, हुआग समेत कई गांवों में सैकड़ों एकड़ में लगी आलू की फसल बर्बाद हो गयी है. कुहासा व पाला की दोहरी मार से टमाटर और मटर की खेती भी अब बर्बाद हो रही है.

इससे किसानों में मायूसी है. किसानों ने जिला प्रशासन व सरकार से इसकी क्षति पूर्ति देने की मांग की है. जानकारी के अनुसार, डाड़ी प्रखंड के बलसगरा, हुआग सहित कई गांवों के दर्जनों किसानों ने इस बार अक्तूबर व नवंबर माह में आलू की खेती की थी. कुछ दिन पहले पाला व कुहासा से आलू की फसल में झुलसा रोग लग गया.

इससे आलू की फसल बर्बाद हो गयी है. किसान नरेश महतो, ललकू महतो, राजा राम, गिरधारी महतो, ब्रह्मदेव महतो, लालमोहन महतो, देवनारायण महतो ने बताया कि अब टमाटर व मटर की खेती बर्बाद हो रही है. आलू की फसल को बचाने के लिए हमलोगों ने दवा का छिड़काव किया था, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. झुलसा रोग लग जाने से हमारी खेती पूरी तरह से बर्बाद हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version