profilePicture

ठंड के बावजूद चौपारण के पिकनिक स्पॉटों पर पर्यटकों की भीड़

चौपारण : ठंड के बावजूद चौपारण के पिकनिक स्पॉट पर पर्यटकों की भीड़ उमड़ी रही. इससे पहले जैसे ही रात में घड़ी की सूई 12 पर पहुंची, आतिशबाजी से लोगों ने नये साल का स्वागत किया. लोगों ने एक दूसरे को नये साल की बधाई दी. हल्की बारिश और कुहासों के बीच लोग मंदिर गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2020 12:06 AM

चौपारण : ठंड के बावजूद चौपारण के पिकनिक स्पॉट पर पर्यटकों की भीड़ उमड़ी रही. इससे पहले जैसे ही रात में घड़ी की सूई 12 पर पहुंची, आतिशबाजी से लोगों ने नये साल का स्वागत किया. लोगों ने एक दूसरे को नये साल की बधाई दी. हल्की बारिश और कुहासों के बीच लोग मंदिर गये और पूजा-अर्चना कर नये साल का पहला दिन मनाया.

इधर, चौपारण के हदहदवा जलप्रपात, चैथी टाल, बराकर नदी, डीवीसी बच्छई ,गौतम बुद्धा वन्यप्राणी आश्रयणी, करमा, असनाचुआं, पड़रिया, नरदरमूरती, मानगढ़ का टीला, चोरदाहा के हथिया बाबा मंदिर के अलावा तिलैया डैम, नगवां डैम में काफी संख्या में युवाओं ने पिकनिक का आनंद लिया.

Next Article

Exit mobile version