कोयला लदा मिनी ट्रक जब्त, दो को जेल

हजारीबाग : पोड़ा कोयला लदे एक मिनी ट्रक (बीआर-56-1075) को मुफस्सिल पुलिस ने पकड़ा है. वहीं चालक व कोयला के एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है. चालक आलोक कुमार (पिता-रामाशंकर सिंह) और संतोष कुमार मिश्रा (पिता-स्व कृष्णानंदन मिश्रा) रोहतास (बिहार)के रहनेवाले हैं. इस संबंध मे मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दोनों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2020 1:23 AM

हजारीबाग : पोड़ा कोयला लदे एक मिनी ट्रक (बीआर-56-1075) को मुफस्सिल पुलिस ने पकड़ा है. वहीं चालक व कोयला के एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है. चालक आलोक कुमार (पिता-रामाशंकर सिंह) और संतोष कुमार मिश्रा (पिता-स्व कृष्णानंदन मिश्रा) रोहतास (बिहार)के रहनेवाले हैं.

इस संबंध मे मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दोनों को शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मुफस्सिल थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की. एएसआइ हादी खान, सोनेलाल गिरि, कृष्णा प्रसाद, और प्रेक्ष्यमान एसआइ ने वाहन चेकिंग के दौरान कार्रवाई की.

Next Article

Exit mobile version