एसडीओ व कनीय अभियंता ने हेसालौंग डैम की जांच की

गिद्दी (हजारीबाग) : लघु सिंचाई प्रमंडल रामगढ़ के एसडीओ केदार राम व कनीय अभियंता संजीत दास ने सोमवार को ग्रामीणों की शिकायत पर हेसालौंग सवैयागढ़ा डैम की जांच पड़ताल की. ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि इस डैम के सुंदरीकरण में कई तरह की अनियमितता बरती गयी है. डैम में जल का संरक्षण नहीं हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2020 11:51 PM

गिद्दी (हजारीबाग) : लघु सिंचाई प्रमंडल रामगढ़ के एसडीओ केदार राम व कनीय अभियंता संजीत दास ने सोमवार को ग्रामीणों की शिकायत पर हेसालौंग सवैयागढ़ा डैम की जांच पड़ताल की. ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि इस डैम के सुंदरीकरण में कई तरह की अनियमितता बरती गयी है. डैम में जल का संरक्षण नहीं हो रहा है. पानी लिकेज हो रहा है.

सुंदरीकरण के नाम पर डैम को बर्बाद कर दिया गया है. इसका कोई लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है. अभिकर्ता ने जैसे-तैसे काम पूरा करके पैसे की निकासी कर ली है. डैम का सुंदरीकरण लगभग एक करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया गया है. ग्रामीणों ने कहा कि हमलोगों ने सुंदरीकरण के दौरान ही अभिकर्ता से शिकायत की थी, लेकिन उन्होंने किसी की बात नहीं मानी. इसमें घोर अनियमितता बरती गयी है और पैसे की लूट हुई है.

ग्रामीणों के शिकायत को एसडीओ ने गंभीरता से लिया है. एसडीओ ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही अभिकर्ता के साथ एक बैठक की जायेगी. जिसमें ग्रामीणों को भी आमंत्रित किया जायेगा. बैठक के माध्यम से इसमें बरती गयी अनियमितता को दूर किया जायेगा. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि आश्वासन के तहत डैम में सुधार नहीं होगा, तो इसकी शिकायत झारखंड के मुख्यमंत्री से की जायेगी.

इस मौके पर मुखिया पच्चू भुइयां, पंसस कौलेश्वर रजवार, पच्चू राणा, महेंद्र प्रसाद, विनोद प्रसाद, दिनेश प्रसाद, रामप्रवेश गोप, संजय गोप, रमेश प्रसाद, अर्जुन प्रसाद, दिनेश्वर साहू, किरण देवी, यशोदा देवी, लाजवंती देवी, पूनम देवी, सुलेखा देवी, फुलेश्वरी देवी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version