जिला कृषक मित्र संघ की बैठक
हजारीबाग. जिला कृषक मित्र संघ की बैठक जिला स्कूल के प्रांगण में हुई. अध्यक्षता लालमन कुशवाहा ने की. प्रदेश अध्यक्ष शशि कुमार भगत ने कृषक मित्रों से कहा कि अपनी मांगों के लिए एक सितंबर को राजभवन घेराव के लिए रांची पहुंचे. लालमन कुशवाहा ने प्रखंड स्तर पर संगठन को मजबूत करने की बात कही. […]
हजारीबाग. जिला कृषक मित्र संघ की बैठक जिला स्कूल के प्रांगण में हुई. अध्यक्षता लालमन कुशवाहा ने की. प्रदेश अध्यक्ष शशि कुमार भगत ने कृषक मित्रों से कहा कि अपनी मांगों के लिए एक सितंबर को राजभवन घेराव के लिए रांची पहुंचे. लालमन कुशवाहा ने प्रखंड स्तर पर संगठन को मजबूत करने की बात कही. वक्ताओं ने कहा कि उनका आंदोलन उस वक्त तक जारी रहेगा,जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती. बैठक में विनोद कुमार,प्रयाग मेहता,सुरेश प्रसाद, दिलेशर मेहता,डेगन राणा,सरयू मेहता,मुरली महतो, सुरेश कुमार,महेंद्र प्रसाद, प्रभु दयाल,भगवान दास,खीरोधर यादव,बबीता देवी,शिबू कुमार,होरिल महतो,मोहन महतो आदि शामिल थे.