बड़कागांव में 18 दिनों से हाथियों का आतंक जारी, दो किसानों के घर को किया ध्वस्त
बड़कागांव : बड़कागांव प्रखंड में जंगली हाथियों का आतंक 18 दिनों से जारी है. 3 दिन पहले वन विभाग द्वारा हाथियों के झुंड को कटकमसांडी जंगल की ओर भगा दिया गया था, लेकिन फिर से 14-15 की संख्या में हाथी बड़कागांव पहुंच गये और मोतरा में रात भर जमकर उत्पात मचाया. हाथियों ने कई लोगों […]
बड़कागांव : बड़कागांव प्रखंड में जंगली हाथियों का आतंक 18 दिनों से जारी है. 3 दिन पहले वन विभाग द्वारा हाथियों के झुंड को कटकमसांडी जंगल की ओर भगा दिया गया था, लेकिन फिर से 14-15 की संख्या में हाथी बड़कागांव पहुंच गये और मोतरा में रात भर जमकर उत्पात मचाया.
हाथियों ने कई लोगों के घर को तोड़ डाला एवं घर में रखे अनाजों को भी खा गये. बताया जाता है कि हाथियों का झुंड दो भागों में बटा हुआ है. एक झुंड को ग्रामीणों द्वारा गत सप्ताह महदी जंगल की ओर भगा दिया गया था. जबकि दूसरा हाथियों का झुंड मोतरा जंगल की ओर रह गया था. बिछड़े साथियों से मिलने के लिए दूसरे हाथियों का झुंड कटकमदाग की जंगल से पुनः बड़कागांव के मोतरा जंगल आ पहुंचे.
* जिनके घरों को किया ध्वस्त
ग्राम मोतरा में सुनील गंझू पिता चैता गंझू के घर को पूर्ण रूप से हाथियों ने ध्वस्त कर दिया.बालेश्वर गंझु के घर को आंशिक रूप से क्षति पहुंचाई है. इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि अगर सुनील गंझू के घर में अगर कोई सोए हुए रहते ,तो बहुत बड़ा हादसा हो गया रहता, लेकिन किसी कारण से वह सब दूसरे घर में सोए हुए थे.
हाथियों का झुंड जब बालेश्वर के घर के पास पहुंचा तो बालेश्वर गंझू हाथियों के आने की आहट सुनकर भागने में सफल रहा. इस पर मुखिया बिगल चौधरी से पूछे जाने पर बताया कि विगत कई दिनों से महुगांई कला और चंदोल पंचायत में हाथियों का आतंक जारी है. ग्रामिणों ने मुआवजे की मांग की है.