17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई अंचलों में दाखिल-खारिज के 5202 मामले लंबित

11 अंचल के सीओ से मांगा स्पष्टीकरण हजारीबाग : जिला में दाखिल-खारिज का काम पिछले तीन माह से सुस्त गति से चल रहा है. छह जनवरी 2020 तक 4879 रैयतों का दाखिल खारिज लंबित पाया गया है. इसमें 30 दिनों से 3940 से अधिक मामले लंबित हैं. इन मामलों में आवेदक को यह नहीं बताया […]

11 अंचल के सीओ से मांगा स्पष्टीकरण

हजारीबाग : जिला में दाखिल-खारिज का काम पिछले तीन माह से सुस्त गति से चल रहा है. छह जनवरी 2020 तक 4879 रैयतों का दाखिल खारिज लंबित पाया गया है. इसमें 30 दिनों से 3940 से अधिक मामले लंबित हैं. इन मामलों में आवेदक को यह नहीं बताया गया है कि मामले को 30 दिन से अधिक क्यों लंबित रखा गया है, जबकि 90 दिनों से अधिक लंबित मामले की संख्या 78 है.

प्रत्येक दिन जमीन की दाखिल-खारिज का मामला बढ़ता जा रहा है. आठ जनवरी को लंबित आवेदनों की संख्या 5202 हो गयी है. बगैर कारण के 30 दिनों से लंबित मामलों की संख्या बढ़ कर 4074 हो गयी है. आवेदक जमीन की दाखिल खारिज के लिए कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं.

संयुक्त सचिव ने बरती गंभीरता: जिले में लंबे समय से लंबित दाखिल-खारिज को लेकर सरकार के संयुक्त सचिव ने गंभीरता से लिया है और 11 सीओ से स्पष्टीकरण मांगा है. सदर, चलकुशा, दारू, चौपारण, पदमा, विष्णुगढ़, बरकट्ठा, बडकागांव, कटकमदाग, केरेडारी और डाडी अंचल के सीओ को 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें