36,906 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य
बरही : बरही में पल्स पोलियो अभियान के तहत 36,906 बच्चों को खुराक पिलाने के लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए 200 बूथ बनाये गये हैं, जहां बच्चों को दो बूंद खुराक दिये जाने की तैयारी है. इसके अलावा 15 ट्रांसिट टीम बनायी गयी है, जिसमें शामिल स्वयंसेवक बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व ईंट भट्ठे […]
बरही : बरही में पल्स पोलियो अभियान के तहत 36,906 बच्चों को खुराक पिलाने के लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए 200 बूथ बनाये गये हैं, जहां बच्चों को दो बूंद खुराक दिये जाने की तैयारी है. इसके अलावा 15 ट्रांसिट टीम बनायी गयी है, जिसमें शामिल स्वयंसेवक बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व ईंट भट्ठे जैसे सार्वजनिक स्थलों पर पहुंच कर बच्चों को पोलियो रोधी खुराक देंगे.
अभियान को सफल बनाने में एएनएम, एमपीडब्ल्यू, आंगनबाड़ी कर्मियों सहित सभी स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया जायेगा. शून्य से लोकर पांच वर्ष उम्र तक के सभी बच्चों को पोलियो रोधी खुराक पिलाना है. अभियान 19 से 21 जनवरी तक चलेगा. 19 जनवरी को पहले दिन सभी बूथों पर दवा पिलायी जायेगी. 20-21 को स्वास्थ्य कर्मी डोर-टू डोर अभियान चलायेंगे.
अभियान का उदघाटन 19 जनवरी को सुदूरवर्ती गांव घियाही में होगा. उक्त बातें टास्क फोर्स की बैठक में हुई. अभियान को सफल बनाने की जिम्मेवारी प्रखंहड स्तरीय टॉस्क फोर्स की है. मौके पर एसएमओ डॉ दीपक कुमार, अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ शशि शेखर प्रसाद सिंह, डॉ प्रकाश ज्ञानी, डब्लूएचओ एफएम राकेश कुमार, हॉस्पिटल मैनेजमेंट कमेटी के रमेश ठाकुर, सुरेंद्र रजक, इकबाल रजा, प्रखंड उप-प्रमुख सिकंदर राणा सहित अस्पताल के पदाधिकारी कर्मचारी मौजूद थे.