हमारी योजना हमारा विकास के तहत प्रभातफेरी
हजारीबाग : चुरचू प्रखंड अंतर्गत इंद्रा पंचायत के ग्राम बासाडीह में जीपीडीपी के तहत मंडाटांड़ से सभी वार्डों में प्रभातफेरी निकाली गयी. हमारा योजना हमारा विकास के तहत 14वें वित्त एवं मनरेगा योजनाओं से संबंधित ग्रामसभा का आयोजन किया गया. इसका नेतृत्व इंद्रा मुखिया दशरथ महतो ने किया. कार्यक्रम में इंद्रा पंचायत के पंसस रजनी […]
हजारीबाग : चुरचू प्रखंड अंतर्गत इंद्रा पंचायत के ग्राम बासाडीह में जीपीडीपी के तहत मंडाटांड़ से सभी वार्डों में प्रभातफेरी निकाली गयी. हमारा योजना हमारा विकास के तहत 14वें वित्त एवं मनरेगा योजनाओं से संबंधित ग्रामसभा का आयोजन किया गया. इसका नेतृत्व इंद्रा मुखिया दशरथ महतो ने किया.
कार्यक्रम में इंद्रा पंचायत के पंसस रजनी देवी, रोजगार सेवक तालेश्वर हांसदा, जीपी कॉर्डिनेटर प्रकाश कुमार व लक्ष्मण कुमार, वार्ड सदस्य बसंती देवी, चेतन रजवार, बीएफटी राजकुमार प्रसाद, जेएसएलपीएस से फगुनी देवी, सबीता देवी, आरती देवी, उमावती देवी, गोमती देवी, हेमंती देवी, उषा देवी, मनोज सिंह, बद्री साव, महादेव महतो, विजय प्रसाद, नंदेश्वरी देवी सहित काफी संख्या में महिला-पुरुष शामिल थे.