140 वन भूमि दावा पत्रों को स्वीकृति
हजारीबाग. डीसी सुनील कुमार ने कल्याण एवं वनाधिकार को लेकर बैठक की. इसमें सदर अनुमंडल क्षेत्र के दारू, टाटीझरिया, कटकमसांडी तथा बड़कागांव अंचल के 140 दावा पत्रों को स्वीकृति दी गयी. डीसी ने बताया कि 11 प्रखंडों में 1187 चिरागी और 137 गांव बेचिरागी है. 1187 गांवों में वनाधिकार समिति का गठन कर दिया गया […]
हजारीबाग. डीसी सुनील कुमार ने कल्याण एवं वनाधिकार को लेकर बैठक की. इसमें सदर अनुमंडल क्षेत्र के दारू, टाटीझरिया, कटकमसांडी तथा बड़कागांव अंचल के 140 दावा पत्रों को स्वीकृति दी गयी. डीसी ने बताया कि 11 प्रखंडों में 1187 चिरागी और 137 गांव बेचिरागी है. 1187 गांवों में वनाधिकार समिति का गठन कर दिया गया है. अनुसूचित जाति एवं अन्य वनवासियों के 3250 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इसमें जिलास्तर पर 1523 आवेदनों को स्वीकृति प्रदान की गयी है. 1727 आवेदनों को विभिन्न कारणों से अस्वीकृत कर दिया गया है. बैठक में सदर एसडीओ जुगनू मिंज,कल्याण पदाधिकारी सहित सभी वन प्रमंडल के पदाधिकारी उपस्थित थे.