उर्स पर कव्वाली का शानदार मुकाबला

शाकिब अली व अफरोज चिश्ती के बीच हुआ मुकाबला हजारीबाग : हजरत दाता मदारा शाह रहमतुल्लाह अलैह के सलाना उर्स के अंतिम दिन अकीदतमंदों की भीड़ उमड़ पड़ी. यहां शाकिब अली भारती एंड पार्टी व अफरोज चिश्ती एंड पार्टी के बीच कव्वाली का शानदार मुकाबला हुआ. मुख्य अतिथि विधायक मनीष जायसवाल ने कव्वाली का उदघाटन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2020 12:12 AM

शाकिब अली व अफरोज चिश्ती के बीच हुआ मुकाबला

हजारीबाग : हजरत दाता मदारा शाह रहमतुल्लाह अलैह के सलाना उर्स के अंतिम दिन अकीदतमंदों की भीड़ उमड़ पड़ी. यहां शाकिब अली भारती एंड पार्टी व अफरोज चिश्ती एंड पार्टी के बीच कव्वाली का शानदार मुकाबला हुआ. मुख्य अतिथि विधायक मनीष जायसवाल ने कव्वाली का उदघाटन किया.

उन्होंने कहा कि हजरत दाता मदारा शाह का मजार कौमी एकता का मिशाल है. मौके पर डॉ आरसी मेहता, राजद जिलाध्यक्ष संजर मल्लिक, बटेश्वर मेहता, डॉ जमाल अहमद, डॉ आशिक खान, तैयब अंसारी, सागर आजमी, सोहेल कुरैशी, इकबाल अंसारी, अख्तर हुसैन, शमशेर अहमद, हाजी मुश्ताक, अधिवक्ता नसीम खान समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version