हजारीबाग: महिला को अपराधियों ने मारी गोली, स्थिति नाजुक
हजारीबाग : सदर ब्लॉक के पीछे शनिवार की शाम अपराधियों ने हड़िया बेचनेवाली महिला प्रतिमा देवी को गोली मार दी. उसे गंभीर स्थिति में हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. वह कोर्रा मिचयारी लेन स्थित मंगल सिंह गली में रहती है. उसके पति दिलीप राम का निधन हो चुका है. चिकित्सकों के अनुसार, […]
हजारीबाग : सदर ब्लॉक के पीछे शनिवार की शाम अपराधियों ने हड़िया बेचनेवाली महिला प्रतिमा देवी को गोली मार दी. उसे गंभीर स्थिति में हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. वह कोर्रा मिचयारी लेन स्थित मंगल सिंह गली में रहती है. उसके पति दिलीप राम का निधन हो चुका है.
चिकित्सकों के अनुसार, गोली पीठ में मारी गयी, जो सीने को पार करते हुए निकल गयी. उसकी स्थिति चिंताजनक है. इधर, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. घायल महिला को अस्पताल पहुंचानेवाला पड़ोसी तुका राम ने बताया कि प्रतिमा देवी कई साल से हड़िया बेचकर जीवन यापन कर रही है.
उसने बताया कि शाम करीब 6.30 बजे प्रतिमा समान समेट कर रिक्शा से घर जाने की तैयारी कर रही थी. इसी बीच किसी ने उसे गोली मार दी. गोली की आवाज सुन कर वह जब घटनास्थल पर पहुंचा, तो देखा कि महिला जमीन पर गिरी है. स्थानीय लोगों की मदद से उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया.