हज यात्रियों का प्रशिक्षण 19 को रांची में

हजारीबाग. राज्य स्तरीय हज प्रशिक्षण शिविर 19 अगस्त को सुबह नौ बजे से अंजुमन इसलामिया हॉल मेन रोड में लगेगा. आजमीनों को झारखंड के हज कोर्डिनेटर सह हज प्रशिक्षक हाजी कौशर आलम प्रशिक्षण देंगे. महिला हज यात्रियों को फरीदा जमाल और डॉ समा अख्तर प्रशिक्षण देंगी. यह आयोजन राबता हज कमेटी रांची की ओर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2014 6:00 PM

हजारीबाग. राज्य स्तरीय हज प्रशिक्षण शिविर 19 अगस्त को सुबह नौ बजे से अंजुमन इसलामिया हॉल मेन रोड में लगेगा. आजमीनों को झारखंड के हज कोर्डिनेटर सह हज प्रशिक्षक हाजी कौशर आलम प्रशिक्षण देंगे. महिला हज यात्रियों को फरीदा जमाल और डॉ समा अख्तर प्रशिक्षण देंगी. यह आयोजन राबता हज कमेटी रांची की ओर से किया गया है. अध्यक्ष मतलूम इमाम ने बताया कि हज पर जानेवाले यात्री जिन्हें पावर का चश्मा लगता है उनकी जांच शरीफ ऑप्टिकल मेन रोड में होगी. जांच के बाद उन्हें नि:शुल्क चश्मा दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version