बरकट्ठा का प्रसिद्ध सूर्यकुंड मेला का हुआ आगाज

विधायक अमित यादव व विनोद सिंह ने किया उदघाटन बरकट्ठा : छोटानागपुर का विख्यात धार्मिक पर्यटक स्थल सूर्यकुंड में 17 दिवसीय मेला 14 जनवरी से शुरू हो गया. इसका उदघाटन विधायक अमित कुमार यादव व बगोदर विधायक विनोद सिंह ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर जिप सदस्य कुमकुम देवी, मीना देवी, जिला प्रमुख संघ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2020 11:43 PM

विधायक अमित यादव व विनोद सिंह ने किया उदघाटन

बरकट्ठा : छोटानागपुर का विख्यात धार्मिक पर्यटक स्थल सूर्यकुंड में 17 दिवसीय मेला 14 जनवरी से शुरू हो गया. इसका उदघाटन विधायक अमित कुमार यादव व बगोदर विधायक विनोद सिंह ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर जिप सदस्य कुमकुम देवी, मीना देवी, जिला प्रमुख संघ अध्यक्ष रामलखन मेहता, बरही एसडीओ राजेश्वरनाथ आलोक, डीएसपी मनीष कुमार, पुलिस निरीक्षक अंजनी कुमार, कलीम खान व बिंदु सोनी मौजूद थे.

विधायक ने कहा कि मकर संक्रांति के आज का दिन काफी शुभ है. सूर्यकुंड मेला का स्वरूप आज काफी बदल चुका है. आगे यह और भी विकसित होगा. विश्व के मानचित्र पर सूर्यकुंड का अपना एक स्थान है. विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि सूर्यकुंड पर्यटक स्थल के साथ-साथ श्रद्धा और धार्मिक स्थल के रूप में जाना जाता है.

सूर्यकुंड का विकास हो रहा है. अध्यक्षता मुखिया गुड्डी देवी ने की, संचालन चंद्रकांत पांडेय ने किया. मौके पर बीडीओ कृति बाला लकड़ा, सीआइ फिरोज अख्तर, धीरेंद्र पांडेय, मेला ठेकेदार अमित कुमार पांडेय, उप-मुखिया सुरेश पांडेय, देवेंद्र पांडेय, जगेश्वर नायक, आनंद पांडेय, वीरेंद्र पांडेय, मीना साव, सुनीता देवी, बबीता देवी व अर्जुन राणा समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version