ओके::बुद्धिजीवी मंच ने की बरही में महिला कॉलेज खोलने की मांग
बरही : बरही बुद्धिजीवी मंच ने बरही में महिला कॉलेज खोलने की मांग की है. मंच के अध्यक्ष राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त शिक्षक इशो सिंह व महासचिव महेंद्र दुबे का कहना है कि मंच बरही में एक महिला कॉलेज की स्थापना के लिए लंबे समय से आवाज उठाता रहा है. मैट्रिक व इंटर पास करने लड़कियों […]
बरही : बरही बुद्धिजीवी मंच ने बरही में महिला कॉलेज खोलने की मांग की है. मंच के अध्यक्ष राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त शिक्षक इशो सिंह व महासचिव महेंद्र दुबे का कहना है कि मंच बरही में एक महिला कॉलेज की स्थापना के लिए लंबे समय से आवाज उठाता रहा है. मैट्रिक व इंटर पास करने लड़कियों की संख्या को देखते हुए बरही में महिला कॉलेज खोले जाने की आवश्यकता है.
उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उम्मीद जतायी है कि वे महिलाओं के उच्च शिक्षा पर जरूर ध्यान देंगे. बरही में महिला कॉलेज के चिर लंबित मांग को पूरा करने की दिशा में उचित कदम उठायेंगे. इस मांग का समर्थन सियाराम चौरसिया, नकुलदेव राणा, कैलाश पति सिंह, रामचंद्र पांडेय, इंद्रदेव ठाकुर, मुन्ना यादव, गुलाब प्रसाद, शूकर ठाकुर, राजेश ठाकुर, मो रियाज, प्रवीण यादव, दीपक कुमार यादव व नरेंद्र चंद्रवंशी सहित कई लोगों ने भी किया है.
