एसआरपी प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण 19-20 को
हजारीबाग : जिले के एसआरपी प्रशिक्षकों को 19-20 जनवरी को निष्ठा का प्रशिक्षण मिलेगा. यह जानकारी मंगलवार को जिला शिक्षा अधीक्षक महमूद आलम ने दी. बताया गया है कि एनसीइआरटी, नयी दिल्ली के तहत जिले के प्रारंभिक स्कूलों में काम कर रहे सभी शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाना है. प्रशिक्षण एसआरपी देंगे. एसआरपी का दो […]
हजारीबाग : जिले के एसआरपी प्रशिक्षकों को 19-20 जनवरी को निष्ठा का प्रशिक्षण मिलेगा. यह जानकारी मंगलवार को जिला शिक्षा अधीक्षक महमूद आलम ने दी. बताया गया है कि एनसीइआरटी, नयी दिल्ली के तहत जिले के प्रारंभिक स्कूलों में काम कर रहे सभी शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाना है. प्रशिक्षण एसआरपी देंगे. एसआरपी का दो दिवसीय प्रशिक्षण 19 एवं 20 जनवरी को रखा गया है. सभी एसआरपी को 19 जनवरी को सुबह 10 बजे बीएसएनल एआरटीटीसी रांची बुलाया गया है.