सब्जी में गिरी थी छिपकली, भोजन करने के बाद 60 से अधिक ट्रेनी जवान हुए बीमार
हजारीबाग : झारखंड सशस्त्र पुलिस प्रशिक्षण केंद्र पदमा हजारीबाग में प्रशिक्षण ले रहे पुलिस जवान रात का भोजन करने के बाद से बीमार हो गये हैं. गुरुवार रात करीब आठ बजे पदमा पुलिस केंद्र के गंगा बैरक में जवानों ने रात का भोजन किया और लगभग 70 जवानों के भोजन करने के बाद यह पता […]
हजारीबाग : झारखंड सशस्त्र पुलिस प्रशिक्षण केंद्र पदमा हजारीबाग में प्रशिक्षण ले रहे पुलिस जवान रात का भोजन करने के बाद से बीमार हो गये हैं. गुरुवार रात करीब आठ बजे पदमा पुलिस केंद्र के गंगा बैरक में जवानों ने रात का भोजन किया और लगभग 70 जवानों के भोजन करने के बाद यह पता चला कि मिक्स सब्जी में छिपकली पायी गयी है. इसके बाद जवानों की तबीयत बिगड़ने लगी.
एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने घटना की पुष्टि की है. एसपी ने बताया कि 65 पुलिस जवानों को प्राथमिक उपचार के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. भोजन करने के बाद जवानों के स्वास्थ्य जांच की प्रक्रिया पूरी करायी जायेगी. ताकि यह पता चले कि छिपकली गिरने से भोजन विषाक्त हुआ था या नहीं.
इधर एसपी ने बताया है कि किसी भी जवान की स्थिति भोजन खाने के बाद खराब नहीं हुई है समाचार लिखे जाने तक पदमा से हजारीबाग मेडिकल कॉलेज जवान पहुंच रहे हैं जिनका इलाज वह जांच हो रहा है.