जनता की आवाज थे महेंद्र सिंह : पच्चू राणा
गिद्दी (हजारीबाग) : भाकपा माले ने गुरुवार को हेसालौंग व छोटकाचुंबा में महेंद्र सिंह की 16वीं पुण्यतिथि मनायी. हेसालौंग में जिला सचिव पच्चू राणा व चुंबा में रामवृक्ष बेदिया ने झंडोत्तोलन किया. इसके बाद महेंद्र सिंह की तस्वीर पर लोगों ने माल्यार्पण किया. मौके पर भाकपा माले के जिला सचिव पच्चू राणा ने कहा कि […]
गिद्दी (हजारीबाग) : भाकपा माले ने गुरुवार को हेसालौंग व छोटकाचुंबा में महेंद्र सिंह की 16वीं पुण्यतिथि मनायी. हेसालौंग में जिला सचिव पच्चू राणा व चुंबा में रामवृक्ष बेदिया ने झंडोत्तोलन किया. इसके बाद महेंद्र सिंह की तस्वीर पर लोगों ने माल्यार्पण किया. मौके पर भाकपा माले के जिला सचिव पच्चू राणा ने कहा कि महेंद्र सिंह जनता की आवाज थे. उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता है. महेंद्र सिंह के बताये रास्ते पर चलने से ही पार्टी को मजबूती मिल सकती है.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियां जनविरोधी हैं. आज पूरे देश के किसानों, मजदूरों व बेरोजगारों में व्यापक असंतोष है. उन्होंने भाकपा माले के कार्यकर्ताओं से पार्टी को मजबूत बनाने का आह्वान किया. 14 फरवरी को कई ज्वलंत मांगों को लेकर डाड़ी प्रखंड मुख्यालय में धरना -प्रदर्शन किया जायेगा. सभा में सोहराय किस्कू, अजीत प्रजापति, जयवीर मांझी, धनेश्वर मुंडा, लाका बेदिया, रामवृक्ष बेदिया, शिवचंद राम, छोटेलाल दास, धनेलाल बेदिया, संतोष मोदी, जयनंदन गोप, लालचंद बेदिया, मानकी टुडू ने भी अपनी बातें रखी. चुंबा में इसकी अध्यक्षता सकलदेव राम ने की.
संचालन रामप्रकाश ने किया. मौके पर रसका हेंब्रम, कौलेश्वर रजवार, गोविंद राम, रामदेव राम, मदन, विनोद प्रसाद, मनाराम मांझी, रामप्रवेश गोप, महेश गोप, धनंजय ठाकुर, श्रवण साहू, सुगन उरांव, अलवीस बाड़ा, जलेश्वर रजवार, रमेश प्रसाद, छोटन मुंडा, बाला राम, बालेश्वर ठाकुर, मनोज ठाकुर, उषा देवी, सरिता देवी, सुगिया देवी, भारती, जगदीश, कमल, लालचंद बेदिया, निर्मल मुंडा, सुरेश राम उपस्थित थे.
बरकाकाना : बुध बाजार बरकाकाना में गुरुवार को माले नेता सह बगोदर विधानसभा के पूर्व विधायक महेंद्र सिंह का 16वां शहादत दिवस मनाया गया. माैके पर संकल्प सभा का आयोजन किया गया. माले नेता देवकीनंदन बेदिया ने कहा कि पूर्व विधायक ने अपने जीवन काल में हमेशा जनहित मुद्दों को लेकर अपनी आवाज बुलंद की.
मौके पर नरेश बड़ाइक, सरयू मुंडा, हीरालाल महतो, शहनवाज खान, नीता बेदिया, सरिता देवी, धनमती देवी, बृजनारायण मुंडा, सुलेंद्र मुंडा, तृतीयाल बेदिया, राजेश गोप, सुरती देवी, अमल कुमार, पार्वती देवी, कालवा देवी, सुगनी देवी, एतवा देवी, कौशल्या देवी, तारो देवी, पार्वती देवी उपस्थित थे.