9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साफ-सफाई में कोताही नहीं बरतें

24 जनवरी को हाजीपुर के महाप्रबंधक का दौरा तैयारियों में जुटे हैं रेल अधिकारी व कर्मी रेलवे कॉलोनी की समस्याओं से यूनियन ने रेल प्रबंधक को कराया अवगत बरकाकाना : पूर्व मध्य रेलवे धनबाद रेल मंडल डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा ने गुरुवार को विभिन्न विभागाध्यक्षों के साथ बरकाकाना रेल क्षेत्र का दौरा किया. बरकाकाना स्टेशन […]

24 जनवरी को हाजीपुर के महाप्रबंधक का दौरा तैयारियों में जुटे हैं रेल अधिकारी व कर्मी
रेलवे कॉलोनी की समस्याओं से यूनियन ने रेल प्रबंधक को कराया अवगत
बरकाकाना : पूर्व मध्य रेलवे धनबाद रेल मंडल डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा ने गुरुवार को विभिन्न विभागाध्यक्षों के साथ बरकाकाना रेल क्षेत्र का दौरा किया. बरकाकाना स्टेशन में किये गये सौंदर्यीकरण कार्य का जायजा लिया. 24 जनवरी को हाजीपुर जोन के महाप्रबंधक के वार्षिक निरीक्षण की तैयारी का जायजा लिया.
इस दौरान डीआरएम बरकाकाना जंक्शन, प्लेटफार्म, न्यू वेटिंग हॉल, न्यू पार्किंग एरिया, ओल्ड आरपीएफ बैरक, रेलवे रिक्रिएशन क्लब, एडीआरएम सह कंट्रोल ऑफिस, निर्माणाधीन आरपीएफ बैरक, कॉलोनी, नवनिर्मित चिल्ड्रेन पार्क का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये.
डीआरएम श्री मिश्रा ने कहा कि धनबाद मंडल लोडिंग में चालू वित्तीय वर्ष में अब तक पूरे भारत में अव्वल है. इस उपलब्धि में बरकाकाना रेल प्रक्षेत्र का काफी महत्वपूर्ण योगदान रहा है. उन्होंने साफ-सफाई में कोताही नहीं बरतने की बात कही. इसके बाद रेलवे कॉलोनियों का जायजा लिया. इसीआरकेयू के केंद्रीय कोषाध्यक्ष मो ज्याउद्दीन ने रेलकर्मियों के आवासों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं से उन्हें अवगत कराया. मंडल रेल प्रबंधक ने यूनियन प्रतिनिधियों द्वारा रखी गयी सभी समस्याओं और मांगों पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने को कहा.
मौके पर एडीआरएम एससी चौधरी, एडीआरएम चोपन बीके सिंह, सीनियर डीओएम पंकज कुमार, सीनियर डीसीएम एके पांडेय, सीनियर डीएससी हेमंत कुमार, सीनियर डीइएन थ्री बिकेश कुमार, सीनियर डीएसटीइ अजीत कुमार, सीनियर डीइइ (टीआरडी) भजनलाल, सीनियर डीइइ (ओपी) हरिशंकर प्रसाद, सीनियर डीइइ आनंदी पंडित, सीनियर डीपीओ उज्ज्वल आनंद, सीनियर डीइएन फाइव प्रीतम कुमार, एडीइएन मोहित साहू, एआइआरएफ के जोनल सेक्रेटरी सह शाखा सचिव ओपी शर्मा, एके जायसवाल, सुशांत परासर, पीके गांगुली, विनय कुमार, एसएन यादव, विवेक कुमार, वीके सहाय, अमरजीत तिर्की उपस्थित थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel