बंगाली समाज ने भारत के पहले टेस्ट ट्यूब बेबी के जनक को दी श्रद्धांजलि

हजारीबाग : बंगाली एसोसिएशन ने गुरुवार को भारत के पहले टेस्ट ट्यूब बेबी के जनक डॉ सुभाष मुखोपाध्याय का 88फां जन्मदिवस मनाया. इस दौरान समाज के लोगों ने सदर अस्पताल स्थित डॉ सुभाष मुखोपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. डॉ सुभाष मूलत: हजारीबाग के रहनेवाले थे. उनका जन्म 16 जनवरी 1931 को हजारीबाग के एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2020 12:49 AM

हजारीबाग : बंगाली एसोसिएशन ने गुरुवार को भारत के पहले टेस्ट ट्यूब बेबी के जनक डॉ सुभाष मुखोपाध्याय का 88फां जन्मदिवस मनाया. इस दौरान समाज के लोगों ने सदर अस्पताल स्थित डॉ सुभाष मुखोपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. डॉ सुभाष मूलत: हजारीबाग के रहनेवाले थे.

उनका जन्म 16 जनवरी 1931 को हजारीबाग के एक चिकित्सक परिवार में हुआ था. डॉ मुखोपाध्याय से संबंधित खबर 15 अप्रैल 2018 को प्रभात खबर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इसके बाद इनके संबंध में खोजपरक समाचार प्रकाशित होने का सिलसिला शुरू हुआ. इसके बाद उनकी आदमकद प्रतिमा हजारीबाग के एचएमसीएच परिसर में लगायी गयी.
एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ सजल मुखर्जी ने कहा कि डॉ सुभाष मुखोपाध्याय हजारीबाग में जन्मे थे और कोलकता की पहली टेस्ट ट्यूब बेबी कनुप्रिया के जन्मदाता थे, लेकिन उनके शोध को सम्मानित करने के बजाय उन्हें प्रताड़ित किया गया. उन्होंने डॉ मुखोपाध्याय की प्रतिमा के समाने शेड लगा कर ढंकने की मंशा का विरोध किया. इस दौरान सचिव शौभिक भट्टाचार्य एवं एसोसिएशन के अन्य सदस्यों ने विचार रखे.

Next Article

Exit mobile version