हजारीबाग : खाना में छिपकली गिरी, कई जवानों की तबीयत बिगड़ी
हजारीबाग : झारखंड सशस्त्र पुलिस प्रशिक्षण केंद्र, पदमा (हजारीबाग) में प्रशिक्षण ले रहे कई पुलिस जवानों के विषाक्त भोजन खाने से बीमार होने की सूचना है. बताया जाता है कि पदमा पुलिस केंद्र में रात्रि भोजन में छिपकली गिरने के बाद कई जवान बीमार हो गये.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं […]

हजारीबाग : झारखंड सशस्त्र पुलिस प्रशिक्षण केंद्र, पदमा (हजारीबाग) में प्रशिक्षण ले रहे कई पुलिस जवानों के विषाक्त भोजन खाने से बीमार होने की सूचना है. बताया जाता है कि पदमा पुलिस केंद्र में रात्रि भोजन में छिपकली गिरने के बाद कई जवान बीमार हो गये.
पदमा प्रशिक्षण केंद्र के एसपी ने घटना की पुष्टि की है. जानकारी के अनुसार, केंद्र में रात्रि में सभी जवानों को भोजन दिया गया था. लगभग 70 जवानों ने भोजन किया. इसके बाद पता चला कि भोजन में छिपकली गिरा है. इससे वहां अफरा-तफरी मच गयी. जवानों को प्राथमिक उपचार के लिए पदमा केंद्र से हजारीबाग सदर अस्पताल भेजा गया. एसपी ने बताया िक जवानों की िस्थति खतरे से बाहर है.