एनएसएस शिविर लगा
हजारीबाग : संत कोलंबा कॉलेज एनएसएस का विशेष शिविर बहेरी व ओरिया गांव में लगा. स्वयंसेवकों ने सुबह जागरण गीत पेश किया. इसके बाद बहेरी एवं ओरिया गांव के सरकारी स्कूलों में जाकर बच्चों को पढ़ाया. गीत-संगीत की प्रतियोगिता हुई. मुख्य अतिथि बनहा मुखिया मो सलाउद्दीन थे. उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट विचारधारा से संघर्षशील जीवन […]
हजारीबाग : संत कोलंबा कॉलेज एनएसएस का विशेष शिविर बहेरी व ओरिया गांव में लगा. स्वयंसेवकों ने सुबह जागरण गीत पेश किया. इसके बाद बहेरी एवं ओरिया गांव के सरकारी स्कूलों में जाकर बच्चों को पढ़ाया. गीत-संगीत की प्रतियोगिता हुई. मुख्य अतिथि बनहा मुखिया मो सलाउद्दीन थे.
उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट विचारधारा से संघर्षशील जीवन में नई उर्जा का संचार होता है. छोटी-छोटी बातों को बड़े तरीके से करने पर जोर दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में रंजन सिंह, सोनू स्वराज, महेश कुमार, हिमांशु, धर्मवीर, नोमन, अरशद, आमीर, आरती, गोपाल, विशाल, शुभम, गौतम, प्रशांत, अंकित सहित अन्य शामिल थे.