गिद्दी(हजारीबाग) : बड़काचुंबा के मेला में दुकान लगाने के सवाल पर मारपीट हुई. इस संबंध में पुरंजय मिश्रा ने गिद्दी थाना में लिखित शिकायत की है. पुरंजय मिश्रा का कहना है कि मेला में एक दुकानदार दुकान लगा रहा था.
इसी दौरान गांव के दो-तीन लोग शराब के नशे में वहां पहुंचे और हंगामा किया. सूचना पाकर कमेटी के पदाधिकारी वहां पहुंचे और मामला को सुलझाने की कोशिश की. इस बीच शराब के नशे में लोगों ने उनकी ही पिटाई कर दी. पुरंजय मिश्रा ने आरोप लगाया है कि उनलोगों ने हमसे पैसा भी छीन लिया है.