बिरहोरों ने होमगार्ड में भर्ती के लिए फार्म भरा
कटकमसांडी : सलगा बिरहोर टंडा में मंगलवार को जिला बचत पदाधिकारी मिथिलेश कुमार झा पहुंचे. उन्होंने बिरहोर युवकों से होमगार्ड में भर्ती होने के लिए फॉर्म भराया. उन्होंने बिरहोर टंडा के सातवीं पास छह युवकों को चिह्नित किया और फार्म भरवाया. इसके लिए डीसी ने उन्होंने जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों को होमगार्ड का फार्म […]
कटकमसांडी : सलगा बिरहोर टंडा में मंगलवार को जिला बचत पदाधिकारी मिथिलेश कुमार झा पहुंचे. उन्होंने बिरहोर युवकों से होमगार्ड में भर्ती होने के लिए फॉर्म भराया. उन्होंने बिरहोर टंडा के सातवीं पास छह युवकों को चिह्नित किया और फार्म भरवाया. इसके लिए डीसी ने उन्होंने जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों को होमगार्ड का फार्म भराने की जिम्मेवारी सौंपी है.