कपड़ा दुकान में चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार
हजारीबाग : डेली मार्केट स्थित कपड़े की दुकान में हुई चोरी के मामले में दो आरोपियों को सदर पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. आरोपियों में डॉ जाकिर हुसैन रोड मुहल्ला के मो राजा (पिता-मो मोइन) एवं बूचड़टोली मुहल्ला निवासी मो शहनवाज (पिता-मो सलीम) शामिल हैं. इंसपेक्टर सह थाना प्रभारी […]
हजारीबाग : डेली मार्केट स्थित कपड़े की दुकान में हुई चोरी के मामले में दो आरोपियों को सदर पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. आरोपियों में डॉ जाकिर हुसैन रोड मुहल्ला के मो राजा (पिता-मो मोइन) एवं बूचड़टोली मुहल्ला निवासी मो शहनवाज (पिता-मो सलीम) शामिल हैं. इंसपेक्टर सह थाना प्रभारी सदर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि 26 जनवरी की रात डेली मार्केट में स्थित खिरगांव मुहल्ला निवासी शैफ अली की कपड़े की दुकान में चोरी हुई थी.
आधार कार्ड बनाने का काम शुरू: दारू. दारू प्रखंड मुख्यालय में नि:शुल्क आधार कार्ड बनाने का काम मंगलवार से शुरू हो गया. इस संबंध में बीडीओ रामरतन वर्णवाल ने बताया कि प्रखंड के आधार कार्ड से वंचित लोग अपना आधार कार्ड नि:शुल्क बनवा सकते हैं.